सेंसेक्स 529 अंक बढ़कर ऑल-टाइम हाई पर, निफ्टी 19,771 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद

0
94

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार के सोमवार को रिकॉर्ड बढ़त के साथ बंद हुआ। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 529.03 अंक या 0.80 प्रतिशत बढ़कर 66,589.93 अंक और एनएसई निफ्टी 147.00 अंक या 0.75 प्रतिशत चढ़कर 19,771.50 अंक पर बंद हुआ है।

आज के कारोबारी सत्र के दौरान निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए। बैंक का मुनाफा कंसोलिडेटेड आधार पर 29.13 प्रतिशत बढ़कर 12,370.38 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले बैंक को समान अवधि में 9,579.11 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था, जबकि मार्च तिमाही में मुनाफा 12,594.47 करोड़ रुपये था। नतीजे अनुमान के मुताबिक ही थे। एचडीएफसी लिमिटेड से मर्जर के बाद एचडीएफसी बैंक की ओर से जारी किए गए ये पहले नतीजे थे।

टॉप गेनर्स और लूजर्स
निफ्टी पैक में एसबीआई, डॉक्टर रेड्डी लैब्स, विप्रो, ग्रासिम, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस, कोटक महिंद्रा, अदाणी एंटरप्राइजेज, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, अपोलो हॉस्पिटल, आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट्स, मारुति सुजुकी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एलटीआई माइंडट्री, एक्सिस बैंक, अदाणी पोट्स, यूपीएल और बीपीसीएल गेनर्स की लिस्ट में शामिल थे।ओएनजीसी, हीरे मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स,भारती एयरटेल, जेएसडब्लू स्टील, टाइटन, एमएंडएम, टीसीएस, बजाज ऑटो, एनटीपीसी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और एचडीएफसी लाइफ गिरकर बंद हुए।

वैश्विक बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार हुआ। टोक्यो, शंघाई, सियोल और जकार्ता के बाजार गिरकर और ताइपे एवं बैंकॉक के बाजार हरे निशान में बंद हुए हैं। यूरोप के बाजारों में भी मिला-जुला कारोबार हो रहा है। अमेरिकी शेयर बाजार का मुख्य सूचकांक डाओ जोन्स एक तिहाई की तेजी के साथ बंद हुआ था। कच्चे तेल का बेंचमार्क 1.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78.58 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।