थोक महंगाई दर जून के महीने में आठ साल के निचले स्तर पर पहुंची

0
86

नई दिल्ली। कॉमर्स मिनिस्ट्री के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, जून के महीने में थोक महंगाई 8 साल के निचले स्तर पर पहुंच गई है। जून महीने में थोक महंगाई दर के आंकड़ों ने आठ साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और ये अक्टूबर 2015 के बाद सबसे निचले स्तर पर आ गई है।

खाद्य, ईंधन एवं विनिर्मित उत्पादों की कीमतें कम होने से जून में थोक मुद्रास्फीति की दर में 4.12 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने शुक्रवार को थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी करते हुए यह जानकारी दी। इसके पहले मई में थोक मुद्रास्फीति दर में 3.48 प्रतिशत की गिरावट आई थी।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, जून में खाद्य उत्पादों की मुद्रास्फीति दर में 1.24 प्रतिशत की गिरावट रही, जबकि मई में इसमें 1.59 प्रतिशत की नकारात्मक वृद्धि हुई थी। ईंधन एवं बिजली खंड की मुद्रास्फीति जून में 12.63 प्रतिशत घट गई जबकि मई में इसमें 9.17 प्रतिशत की कमी आई थी।

मंत्रालय के बयान के मुताबिक, थोक महंगाई में गिरावट मिनरल ऑयल, फूड प्रोडक्ट, बेसिक मेटल्स, क्रू़ड पेट्रोलियम और नेचुरल गैस और टेक्सटाइल की कीमतों में आई गिरावट की वजह से था।