मुंबई। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार मजबूती के साथ खुले हैं। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में हरियाली दिख रही है। मंगलवार को सेंसेक्स 254.48 अंकों की मजबूती के साथ 65,598.65 अंकों के लेवल पर खुला। दूसरी ओर, निफ्टी में 19,427.10 के लेवल पर कारोबार की शुरुआत हुई।
फिलहाल सेंसेक्स 346.89 (0.53%) अंक उछलकर 65,691.06 अंकों पर जबकि निफ्टी 97.70 (0.5%) अंकों की मजबूती के साथ 19,453.60 अंकों के लेवल पर कारोबार करता दिखा। शुरुआती कारोबार में निफ्टी के अधिकत इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार करते दिखे। निफ्टी बैंक 159.05 (0.35%) अंकों की मजबूती के साथ 45,019.90 अंकों के लेवल पर ट्रेड करता दिखा।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक में सन फार्मा, बजाज फिनसर्व, मारुति सुजुकी, इन्फोसिस, एलएंडटी, एशियन पेंट्स, एचयूएल, एमएंडएम, टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, नेस्ले, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, रिलायंस, टाइटन, भारती एयरटेल, आईटीसी, टीसीएस, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक और एक्सिस बैंक के शेयरों में तेजी के साथ खुले हैं।
दुनिया के बाजारों का हाल
एशिया के बाजारों में तेजी का रुझान देखा जा रहा है। टोक्यो, शंघाई, हांगकांग, ताइपे, बैकॉक, सियोल और जकार्ता के बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। अमेरिका के बाजारों भी सोमवार के सत्र में हरे निशान में बंद हुए थे। कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड हल्की बढ़त के साथ 78.15 डॉलर प्रति बैरल पर है। कल विदेशी निवेशकों की ओर से भारतीय शेयर बाजार में 588.48 करोड़ रुपये की खरीदारी की गई थी।