JEE Advanced 2023: कैटेगरी-वाइज कट-ऑफ मार्क्स यहां करें चेक

0
115

नई दिल्ली। JEE Advanced 2023 Cut-off:आईआईटी गुवाहाटी ने आज जेईई एडवांस्ड के नतीजे जारी कर दिए हैं।आईआईटी हैदराबाद जोन से वी सी रेड्डी ने 341 अंकों के साथ ऑल इंडिया में पहली रैंक हासिल की है।आपको बता दें कि ज़ोन के अनुसार प्रदर्शन के मामले में, हैदराबाद जोन के सबसे ज्यादा10,432 उम्मीदवारों ने जेईई एडवांस्ड क्वालीफाई किया है।

इसके बाद IIT-दिल्ली जोन (9290), IIT-बॉम्बे (7957), IIT-खड़गपुर (4618), IIT-कानपुर (4582), IIT- गुवाहाटी (4499), और आईआईटी-गुवाहाटी (2395) के स्टडूेंट्स हैं। 10 में से छह टॉपर IIT-हैदराबाद जोन से हैं, और दो दिल्ली और रुड़की से हैं। IIT गुवाहाटी ने कहा कि परीक्षा कुल 360 अंकों के लिए आयोजित की गई थी

फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित प्रत्येक के लिए 120 अंक (पेपर 1 में 60, पेपर 2 में 60) कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) के लिए, एक उम्मीदवार को हर सब्जेक्ट में कुल नंबरों का कम से कम 6.83 प्रतिशत और कुल अंकों का 23.89 प्रतिशत स्कोर करना होता है। आईआईटी हैदराबाद जोन की ही N.N भाव्या श्री फीमेल टॉपर हैं। ऑल इंडिया रैंक 56 है और उनके मार्क्स 298 हैं।

जेईई एडवांस टॉप-10 टॉपर लिस्ट 2023

  1. बीसी रेड्डी: ऑल इंडिया रैंक 1
  2. रमेश सूर्य थेजा: ऑल इंडिया रैंक 2
  3. ऋषि कालरा: ऑल इंडिया रैंक 3
  4. राघव गोयल: ऑल इंडिया रैंक 4
  5. अडगडा वेंकट शिवराम: ऑल इंडिया रैंक 5
  6. प्रभव खंडेलवाल: ऑल इंडिया रैंक 6
  7. बिकीना अभिनव चौधरी: ऑल इंडिया रैंक 7
  8. मलय केडिया: ऑल इंडिया रैंक 8
  9. नागिरेड्डी बालाजी: ऑल इंडिया रैंक 9
  10. यक्कंती पानी वेंकट: ऑल इंडिया रैंक 10

JEE Advanced 2023 Expected Cutoff

जेईई एडवांस्ड 2023 की कटऑफ लिस्ट रिजल्ट घोषित होने के तुरंत बाद जारी की जाएगी। कटऑफ सूची में विभिन्न प्रतिभागी संस्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन करने के लिए छात्रों द्वारा आवश्यक न्यूनतम अंक शामिल होंगे। उम्मीदवार यहां IIT JEE एडवांस्ड 2023 के लिए अपेक्षित कटऑफ देख सकते हैं।

Rank ListMinimum percentage of marks in each subjectMinimum percentage of aggregate marks
Common rank list (CRL)9.034.0
GEN-EWS rank list8.031.0
OBC-NCL rank list8.031.0
SC rank list4.017.0
ST rank list4.017.0
Common-PwD rank list (CRL-PwD)4.017.0
GEN-EWS-PwD rank list4.017.0
OBC-NCL-PwD rank list4.017.0
SC-PwD rank list4.017.0
ST-PwD rank list4.017.0
Preparatory course rank lists2.08.70

कैटेगरी-वाइज कट-ऑफ मार्क्स

  • मिनिमम पर्सेंड ऑफ मार्क्स हर विषय, मिनिमम पर्सेंटेज ऑफ एग्रीगेएट मार्क्स
  • कॉमन रैंक लिस्ट- हर सब्जेक्ट में 6.83%, कुल मिलाकर 23.89%
  • ओबीसी-एनसीएल रैंक लिस्ट: 6.15%, 21.50%
  • जनरल-ईडब्ल्यूएस रैंक सूची: 6.15%, 21.50%
  • एससी रैंक सूची: 3.42%, 11.95%