Vivo Y36 4G स्मार्टफोन भारत में इसी महीने होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

0
161

नई दिल्ली। वीवो कंपनी का Vivo Y36 4G स्मार्टफोन भारत में जून महीने में लॉन्च होने वाला है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर से लैस है और 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी पैक करता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में दो रियर कैमरे हैं। कंपनी ने फोन को सिंगल स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया था। अब, एक टिप्स्टर ने अपकमिंग वीवो वाई-सीरीज स्मार्टफोन के भारतीय वेरिएंट की लॉन्च टाइमलाइन, प्राइसिंग और खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर दिया है।

कीमत: इंडोनिशया में वीवो Y36 4G के सिंगल 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत IDR 3,399,000 (लगभग 18,700 रुपये) है और इसे ग्लिटर एक्वा, उल्का ब्लैक और वाइब्रेंट गोल्ड कलर्स में लॉन्च किया गया है। टिप्स्टर पारस गुगलानी (@passionategeekz) ने एक ट्वीट में हिंट दिया है कि वीवो Y36 4G का भारतीय वेरिएंट केवल ब्लैक और गोल्ड कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा और इसे 18,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच लिस्ट किया जाएगा। लीक ने भारतीय वेरिएंट के स्टोरेज ऑप्शन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

फीचर्स: अपकमिंग वीवो Y36 4G के भारतीय वेरिएंट में 6.64 इंच का फुल-एचडी प्लस (2400×1080 पिक्सेल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले होगा, जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज होगा। उम्मीद की जा रही है कि फोन एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड फनटचओएस 13 के साथ बूट होगा। यह अपने इंडोनेशियाई वेरिएंट की तरह ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर के साथ आएगा।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए, फोन में के भारतीय वेरिएंट को ग्लोबल वेरिएंट के समान ही 50-मेगापिक्सेल के प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल के मैक्रो सेंसर वाले डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जाएगा। डिस्प्ले के टॉप पर सेंटर पंच-होल कटआउट मिलेगा, जिसमें 16-मेगापिक्सल का कैमरा होने की उम्मीद है।

बैटरी: Vivo Y36 4G के भारतीय वेरिएंट में 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी होने की संभावना है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह 15 मिनट में फोन को 0 से 30 प्रतिशत तक चार्ज कर देती है। हैंडसेट के एनएफसी और ब्लूटूथ v5.1 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने की भी उम्मीद है। फोन का वजन 202 ग्राम और मोटाई 8.07mm हो सकती है।