राजस्थान बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट घोषित, फर्स्ट डिविजन पास होने में बेटियां आगे

0
97

अजमेर। राजस्थान बोर्ड की 10वीं कक्षा का रिजल्ट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जारी कर दिया गया है। नतीजों की घोषणा शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला और शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान ने जयपुर स्थित शिक्षा संकुल के प्रशासनिक भवन से की।

इस साल राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 90.49 प्रतिशत रहा। छात्रों का पास प्रत‍िशत 89.78 और छात्राओं का 91.31 प्रतिशत रहा। राजस्थान बोर्ड 10वीं परिणाम 2023 के साथ-साथ प्रवेशिका और माध्यमिक व्यवसायिक शिक्षा का रिजल्ट भी जारी किया गया है। इसके साथ ही परिणाम देखने के लिए लिंक को आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया गया है।

राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा 2023 और व्यावसायिक परीक्षा के लिए 1066300 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जबकि प्रवेशिका के लिए 7134 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। पिछले साल (2022) आरबीएसई 10वीं परीक्षा में कुल 82.89 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। लड़कियों का पास प्रतिशत 84.38 और लड़कों का पास प्रतिशत 81.62 रहा था। राजस्थान बोर्ड मेरिट व टॉपरों की लिस्ट जारी नहीं करता है।

रिजल्ट देखने के लिए डायरेक्ट इस लिंक पर क्लिक करें

फर्स्ट डिविजन के साथ पास होने में बेटियां आगे
राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट में फर्स्ट डिविजन लाने के मामले में भी लड़कियां लड़कों से आग रहीं। कुल 212222 लड़कियां फर्स्ट डिविजन से पास हुईं जबकि 209460 लड़के फर्स्ट डिविजन से पास हुए।

33453 स्टूडेंट्स की सप्लीमेंट्री
राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट में कुल 33453 स्टूडेंट्स की सप्लीमेंट्री आई है। इनमें 18212 लड़के हैं और 15241 लड़कियां हैं। जल्द ही सप्लीमेंट्री परीक्षा का शेड्यूल जारी होगा।

421682 फर्स्ट डिविजन से पास
राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा में कुल 1041373 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इनमें 421748 फर्स्ट डिविजन से पास हुए हैं। 377345 सेकेंड डिविजन से और 142924 थर्ड डिविजन से पास हुए हैं। कुल पास प्रतिशत 99.49 फीसदी रहा।