अजमेर। राजस्थान बोर्ड की 10वीं की परीक्षा का परिणाम आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर आज जारी होगा। 10वीं के परिणाम के साथ-साथ प्रवेशिका और माध्यमिक व्यवसायिक शिक्षा का रिजल्ट भी जारी किया जायेगा।
नतीजों की घोषणा शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला और शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान जयपुर स्थित शिक्षा संकुल के प्रशासनिक भवन से करेंगे। राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा 2023 और व्यावसायिक परीक्षा के लिए 1066300 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। जबकि प्रवेशिका के लिए 7134 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। पिछले साल (2022) आरबीएसई 10वीं परीक्षा में कुल 82.89 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। लड़कियों का पास प्रतिशत 84.38 और लड़कों का पास प्रतिशत 81.62 रहा था। राजस्थान बोर्ड मेरिट लिस्ट जारी नहीं करता है। इसलिए टॉपरों का ऐलान नहीं होगा।
12वीं की तीनों स्ट्रीमों का रिजल्ट जारी
राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट से पहले 12वीं की तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट जारी हो चुका है। 12वीं साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट 18 मई की रात आठ बजे घोषित कर दिया गया था। कॉमर्स का 96.60% और साइंस का रिजल्ट 95.65% रहा है। यह पिछले साल से करीब एक प्रतिशत कम है। साल 2022 में आट्र्स का रिजल्ट 96.33 प्रतिशत रहा था। राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट में कुल 92.35 फीसदी बच्चे पास हुए।
10 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स पंजीकृत
राजस्थान माध्यमिक व व्यावसायिक शिक्षा परीक्षा के लिए 10 लाख 66 हजार 300 तथा प्रवेशिका परीक्षा के लिए 7134 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गए है। यह परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होगा। परीक्षा 16 मार्च से 11 अप्रैल तक हुई थी।
टॉपरों की लिस्ट नहीं आएगी
12वीं की तरह राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट में न तो मेरिट लिस्ट आएगी और न ही टॉपरों का ऐलान होगा। बोर्ड का कहना है कि स्क्रूटिनी व इंम्प्रूवमेंट परीक्षा के बाद बहुत से छात्रों के मार्क्स बढ़ जाते हैं। ऐसे में बाद में टॉपरों की सूची बदलने की संभावना रहती है। इसलिए नतीजों के ऐलान के समय मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाती है।