देश की जीडीपी 2022-23 में 7.2 फीसद रही, मार्च तिमाही में 6.1% वृद्धि का अनुमान

0
143

नई दिल्ली। India GDP Data 2022-23: सरकार ने जनवरी-मार्च 2023 तिमाही के जीडीपी के आंकड़े जारी कर दिए हैं। नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, भारत की पिछली तिमाही में जीडीपी 6.1 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़ी है। पिछले वित्त वर्ष में 9.1 प्रतिशत विस्तार के मुकाबले 2022-23 में जीडीपी 7.2 प्रतिशत बढ़ी है।

2022-23 वित्त वर्ष की जीडीपी ग्रोथ रेट 9.1% से घटकर 7.2% पर आ गई है, जबकि वित्त वर्ष 2023 के लिए GVA भी सालाना आधार पर 8.8 फीसदी से घटकर 7 फीसदी पर है। इसके साथ ही GVA चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 3.9 फीसदी से बढ़कर 6.5 फीसदी पर है।

एनएसओ के जारी आंकड़ों के अनुसार, एग्री सेक्टर में तिमाही और सालाना आधार पर ग्रोथ हुई है। चौथी तिमाही में एग्री सेक्टर का तिमाही-दर-तिमाही आधार पर ग्रोथ रेट 4.7 फीसदी से बढ़कर 5.5 फीसदी हो गया है। जबकि, पिछले साल इसी तिमाही में ये आंकड़े 4.1 फीसदी थे।

पिछले तिमाही माइनिंग सेक्टर में 4.1 फीसदी ग्रोथ देखने को मिला है। वहीं इस साल इस सेक्टर में 4.3 फीसदी की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। इलेक्ट्रिसिटी सेक्टर में 6.9 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है, पिछले साल इसी तिमाही इस सेक्टर में 8.2 फीसदी की ग्रोथ हुई थी। कंस्ट्रक्शन सेक्टर में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। पिछले तिमाही इस सेक्टर 8.3% की ग्रोथ हुई थी जो इस तिमाही में बढ़कर 10.4 फीसदी हो गई है।

इस तिमाही ट्रेड, होटल सेक्टर में गिरावट देखने को मिली है। इसमें 9.1 ग्रोथ हुई है, जबकि पिछली तिमाही इस सेक्टर की ग्रोथ 9.6 फीसदी थी। फिन, रियल्टी सेक्टर में काफी ग्रोथ हुई है। पिछले तिमाही में यह 5.7% था, जो इस तिमाही बढ़कर 7.1% हो गया है।