कोटा। जय बाईसा क्षत्राणी सेना कोटा संभाग द्वारा महाराणा प्रताप की जयंती पर विशाल स्वाभिमान रैली निकाली और क्षत्राणी शोर्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बूंदी, बारां और झालावाड़ से क्षत्राणी सेना की पदाधिकारी और सदस्य भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में प्रतिभाओं को सम्मानित किया और नयापुरा से कुन्हाड़ी महाराणा प्रताप सर्किल तक ढोल नगाड़े और राजपूताना परिवेश में विशाल वाहन रैली निकाली गई जहां महाराणा प्रताप की प्रतिमा के समक्ष नमन और वंदन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
जय बाईसा क्षत्राणी सेना की संस्थापक राजेश्वरी परिहार ने बताया कि कोटा शहर के नयापुरा स्थित कार्यालय में आयोजन सुमित्रा देवी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड, चाइल्डलाइन, बचपन बचाओ आंदोलन, सृष्टि सेवा समिति, स्माइल केयर चाइल्ड फाउंडेशन की मदद से भारी संख्या में उपस्थित राजपूताना की सूर्य पताका को बुलंदी दिलाने वाली गौरवशाली मातृ शक्ति की प्रतीक बाईसा, भाभीसा के मध्य राजपूती आन, बान, शान के प्रतीक महाराणा प्रताप का जन्मोत्सव सम्मान पूर्वक ट्रस्ट परिसर में मनाया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि प्रधान पंचायत समिति झालरापाटन भावना झाला के आतिथ्य एवं विशिष्ठ अतिथि हेमलता चौहान अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा कार्यसमिति सदस्य, विशेष आमंत्रित अतिथि सुनीता चौहान प्रदेशाध्यक्ष राष्ट्रीय हिंदू परिषद महिला मोर्चा राजस्थान व अनीता झाला महिला जिलाध्यक्ष करणी सेना झालावाड़ एवं वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट भुवनेश कुमार शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ समाजसेवी और चाइल्डलाइन कोटा के नोडल निदेशक प्रधान संचालक यज्ञदत्त हाड़ा की मौजूदगी में महाराणा प्रताप के चित्र पर पूजन, अर्चन माल्यार्पण किया।
कुरीतियों की रोकथाम का प्रण: इस अवसर पर स्वागत उद्बोधन राजेश्वरी परिहार संस्थापक जय बाईसा, कार्यक्रम समन्वयक सुनीता चौहान ने दिया। संभागीय अध्यक्ष पिंकी राजावत और कोटा संभाग प्रभारी पूजा हाड़ा एवं मीना कंवर आदि ने अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम में क्षत्राणी शौर्य सम्मान पत्र से अतिथियों द्वारा क्षत्राणियों को अभिनंदन पत्र सौंपा गया और स्मृति चिन्ह व उपहार भेंट किए।
इनका हुआ सम्मान: इस दौरान एडवोकेट भुवनेश शर्मा मुख्य ट्रस्टी, यज्ञदत्त हाड़ा प्रधान संचालक अखिल भारतीय कौशिक गायत्री परिवार और जीएस भारती पत्रकार, मीडिया हाउस से रवि सांवरिया और महिला पत्रकार ज़ेबा पटेल को भी सम्मान प्रतीक प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कुरीति उन्मूलन के तहत बाल विवाह, बाल श्रम, बाल यौन शोषण को रोकने का संकल्प कर सभी ने चाइल्ड लाइन 1098 को सूचित करने का प्रण भी लिया।
साहस और विश्वास के प्रतीक महाराणा: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भावना झाला ने कहा कि महाराणा प्रताप हमारे आदर्श हैं वह हमारे साहस के और विश्वास के प्रतीक हैं हमें उन्हें पद चिन्हों पर चलकर मानवीय सेवा पर कार्य करना है। भावना झाला ने कहा कि महाराणा प्रताप ने हमें हक, अधिकार और सेवा के मार्ग पर चलने के लिए जागृत किया है ऐसे आदर्श पुरुष को कोटि-कोटि नमन हमें उनके दिखाए मार्ग पर आगे बढ़ना चाहिए।
सुनीता कंवर ने कहा कि महाराणा प्रताप भारत के नहीं बल्कि दुनिया के लिए साहस और शौर्य की मिसाल है। हम हमारी संस्कृति और विरासत को जीवंत बनाए रखने का संकल्प करते हैं। राजपूताना की आन बान शान को सदैव बरकरार रखने में जो भी सहयोग योगदान है सदैव बना रहेगा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय हिंदू परिषद के कोटा जिलाध्यक्ष रिपुदमन सिंह एवं रामपाल सिंह, हेमराज सिंह का विशेष सहयोग रहा।