मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को सेंसेक्स 234.00 (0.38%) अंकों की बढ़त के साथ 61,963.68 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 111 (0.61%) अंकों की बढ़त के साथ 18300 का लेवल पारकर 18,314.40 पर बंद हुआ।
कारोबारी सेशन के दौरान बाजार में आईटी और मेटल सेक्टर के शेयरों में तेजी दिखी। निफ्टी आईटी और मेटल इंडेक्स दो-दो प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। इस दौरान अदाणी समूह के शेयरों में तेजी दिखी। अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर करीब 20 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुए।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
आज सेंसेक्स में टेक महिंद्रा, विप्रो, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, लार्सन एंड टुब्रो, आईटीसी, सन फार्मा, एनटीपीसी और टाइटन के शेयर चढ़कर बंद हुए हैं। वहीं नेस्ले, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और भारती एयरटेल के शेयर गिर गए हैं।
अदाणी के शेयरों का हाल
अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में 18.84 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। अदाणी विल्मर में10 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है। ये समूह टॉप 10 गेनर्स में शामिल हुआ।
दुनिया के बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में, सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग के शेयर उछाल के साथ बंद हुए हैं। यूरोप के बाजार मिले-जुले नोट पर कारोबार कर रहे थे। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ था।