सेंसेक्स 413 अंक लुढ़क कर 62 हजार से नीचे बंद, निफ़्टी 18,287 पर

0
74

मुंबई। बिकवाली के दबाव में घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को लाल निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन 413.24 (0.66%) अंकों की गिरावट के साथ 61,932.47 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 112.35 (-0.61%) अंक फिसलकर 18,286.50 अंकों पर बंद हुआ।

मंगलवार के कारोबारी सेशन के दौरान ऑटो, फाइनेंशियल सेक्टर और बैंकिंग क्षेत्र शेयरों में तेज बिकवाली दिखी। एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के शेयरों से बाजार पर दबाव बनता दिखा।

निफ्टी के टॉप लूजर
‌BPCL, कोल इंडिया, ONGC, बजाज फाइनेंस, NTPC, SBI, हिंडाल्को, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व और विप्रो समेत निफ्टी-50 के 17 शेयरों में तेजी रही। वहीं कोटक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, M&M, अपोलो हॉस्पिटल, मारुति, भारतीय एयरटेल, सन फार्मा और रिलायंस समेत निफ्टी के 33 शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

NSE के 9 सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट
NSE के सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स में से 9 में गिरावट और 2 में तेजी रही। मीडिया सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.38% की गिरावट रही। वहीं बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, FMCG, प्राइवेट बैंक, मेटल, फार्मा और रियल्टी सेक्टर में भी गिरावट रही। सिर्फ IT और PSU बैंक सेक्टर में तेजी देखने को मिली।