सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों का मार्केट कैप 1.84 लाख करोड़ बढ़ा

0
90

नई दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 1,84,225.43 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,457.38 अंक या 2.44 प्रतिशत चढ़ा।

सेंसेक्स की कंपनियों में सिर्फ हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार मूल्यांकन में गिरावट आई। समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 48,238.78 करोड़ रुपये बढ़कर 16,37,408.27 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार मूल्यांकन 31,325.39 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 5,15,887.19 करोड़ रुपये रहा। आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 23,472.25 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 6,40,949.71 करोड़ रुपये रहा।

आईटीसी की बाजार हैसियत 21,003.35 करोड़ रुपये बढ़कर 5,28,377.17 करोड़ रुपये रही। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण 19,886.94 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 11,76,750.92 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 18,874.22 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,45,509.68 करोड़ रुपये रहा। इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 10,447.1 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,19,662.10 करोड़ रुपये रहा।

एचडीएफसी बैंक के मूल्यांकन में 8,115.33 करोड़ रुपये का उछाल आया और यह 9,42,052.68 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एचडीएफसी की बाजार हैसियत 2,862.07 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 5,09,126.31 करोड़ रुपये रही। इस रुख के उलट हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 10,244.22 करोड़ रुपये घटकर 5,76,683.68 करोड़ रुपये रह गई।

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, इन्फोसिस, एसबीआई, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा।