कोटा। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से कोटा के ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न गांवों में 3.77 करोड़ के विकास कार्य होंगे। इसके लिए संविधान की धारा 275 (1) के तहत वित्तीय स्वीकृति जारी हुई है।
लाडपुरा पंचायत समिति के ग्राम सिंहपुरा में 10 लाख की लागत से नवीन नाले, ग्राम गोपालपुरा 10 लाख की लागत से गणेश जी की छतरी से पुराने रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले रास्ते पर सीसी रोड मय नाले, ग्राम दोबडा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यायल में 15 लाख की लागत से खेल मैदान का विकास, ग्राम नीमखेडी में 8 लाख की लागत से शमशान विकास कार्य मय चारदीवारी बनाए जाएंगे।
पंचायत समिति इटावा के ग्राम कंवरपुरा में 15 लाख की लागत से राजकीय प्राथमिक विद्यालय में दो कक्षा-कक्षों एवं चारीदवारी, ग्राम हवोखेडली के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 15 लाख की लागत से दो कक्षा-कक्षों का निर्माण, ग्राम डोरली में 5 लाख की लागत से मेन रोड से शमशान तक इन्टरलॉकिंग मय नाली निर्माण, ग्राम मुगेना के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 15 लाख की लागत से 2 कमरों का निर्माण कार्य करवाए जाएंगे।
ग्राम नलावता के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 15 लाख की लागत से 2 कमरों का निर्माण, ग्राम खेडली देव में 15 लाख की लागत से राजकीय प्राथमिक विद्यालय दो कमरों का निर्माण, ग्राम ढीपरी कालीसिन्ध के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 15 लाख की लागत से 2 कक्षा-कक्षों का निर्माण, ग्राम प्रेमपुरा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 15 लाख की लागत से 2 कक्षा-कक्षों का निर्माण, ग्राम गोणदी में राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 15 लाख की लागत से 2 कक्षा-कक्ष का निर्माण कार्य करवाए जाएंगे।
ग्राम अरनिया के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 15 लाख की लागत से दो कक्षा-कक्षों एवं चारदीवारी का निर्माण, ग्राम बैजपुर में 8 लाख की लागत से शमशान घाट की चारदीवारी निर्माण एवं अन्य विकास कार्य, ग्राम हथोलिया में 8 लाख की लागत से शमशान घाट की चारदीवारी निर्माण एवं अन्य विकास कार्य, ग्राम मूंडली में 8 लाख की लागत से शमशान घाट की चारदीवारी निर्माण एवं अन्य विकास कार्य, ग्राम भैरूपुराग्राम छत्रपुरा/कुम्हारिया में 8 लाख की लागत से शमशान घाट की चारदीवारी निर्माण एवं अन्य विकास कार्य तथा ग्राम माटोली में 8 लाख की लागत से शमशान घाट की चारदीवारी निर्माण एवं अन्य विकास कार्य करवाए जाएंगे।
सुल्तानपुर पंचायत समिति में ग्राम ऐबरा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 15 लाख में 2 कमरों का निर्माण, ग्राम कचोलिया से मुक्तिधाम की ओर 5 लाख की लागत से इण्टरलॉकिंग सडक का निर्माण, ग्राम नीमली में 8 लाख की लागत से शमशान में चबूतरा, टीनशैड व चारदीवारी का निर्माण, ग्राम झाडगांव में मेघवाल बस्ती के पास हैण्डपम्प लगाने का कार्य, ग्राम झाडगांव में नहर की मेन पुलिया से इण्टरलॉकिंग मय नाली निर्माण का कार्य करवाए जाएंगे।
ग्राम झाड़गांव में चौपडखेडी रोड की ओर इण्टरलॉकिंग मय नाली निर्माण, ग्राम पीपल्दा समेल में 8 लाख की लागत से शमशान का विकास मय चबूतरा, चारदीवारी का निर्माण, ग्राम खेडली सहरान के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 10 लाख की लागत से एक कमरा मय चारदीवारी का निर्माण, ग्राम निमोदा उजाड में राजकीय विद्यालय के पास 20 लाख की लागत से सामुदायिक भवन एवं इण्टरलॉकिंग मय नाली निर्माण, ग्राम बिसलाई में 10 लाख की लागत से शमशान के रास्ते पर इण्टरलॉकिंग खरंजा व नाला निर्माण कार्य करवाए जाएंगे।
ग्राम थारला 8 लाख की लागत से शमशान में विकास कार्य मय टीनशेड, चारदीवारी का निर्माण, ग्राम लाखसनीजा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 15 लाख की लागत से खेल मैदान का विकास, ग्राम कुराड़ी में राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 10 लाख की लागत से कमरा निर्माण एवं मरम्मत कार्य, ग्राम कुराड़ी में 4 लाख की लागत से इन्टरलॉकिंग निर्माण, ग्राम मंडोला में हनुमान मंदिर के पास ट्यूबवेल मय मोटर लगाने का कार्य, ग्राम मंडोला में दो स्थानों पर हैंण्डपम्प लगाने का कार्य, ग्राम गुमानपुरा में मैन रोड से खलियान तक 4 लाख की लागत से इन्टलॉकिंग निर्माण कार्य तथा ग्राम कचोलिया में 7 लाख की लागत से मुक्तिधाम का विकास कार्य करवाए जाएंगे।