Vivo Y78+ 5G मिड-बजट स्मार्टफोन 26 अप्रैल को होगा लॉन्च, कीमत एवं फीचर्स लीक

0
172

नई दिल्ली। चाइना टेलीकॉम लिस्टिंग ने Vivo Y78+ 5G स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन और कीमतों का खुलासा कर दिया है। बता दें कि इस फोन को TENAA सर्टिफिकेशन मिल चुका है और पिछले हफ्ते लीक हुए पोस्टर से फोन के डिजाइन का खुलासा भी हो गया है। यह फ़ोन चीन में 26 अप्रैल को लॉन्च होगा।

स्पेसिफिकेशन: चाइना टेलीकॉम द्वारा बताए गए फीचर्स के अनुसार, वीवो Y78+ 5G में 6.78-इंच OLED डिस्प्ले होगी जो फुल HD+ रिज़ॉल्यूशन को सपोर्ट करेगी। डिवाइस में कर्व्ड एज डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। डिवाइस स्नैपड्रैगन 695 SoC द्वारा चलेगा। हैंडसेट 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है।

कैमरा सेटअप: हैंडसेट में डुअल कैमरा सेटअप होगा। रियर-फेसिंग कैमरा मॉड्यूल में OIS सपोर्ट वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी सेंसर होगा। हैंडसेट का फ्रंट-फेसिंग कैमरा 8MP का होगा।

बैटरी: डिवाइस में 4,500mAh की बैटरी होगी जो 48W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

वज़न: डाइमेंशन की बात करें तो फोन का डाइमेंशन 162.24 x 74.79 x 7.89 मिलीमीटर और वज़न 177 ग्राम होगा।

कलर ऑप्शन: डिवाइस के मून शैडो ब्लैक, वार्म सन गोल्ड और स्काई ब्लू कलर ऑप्शन में आने की उम्मीद है।

संभावित कीमत: वहीं फोन के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले बेस वैरिएंट की कीमत CNY 1,799 (लगभग 21,500 रुपये) होगी। मिड-टियर वैरिएंट में 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज होगा। इस मॉडल की कीमत CNY 2,199 (लगभग 26,250 रुपये) होगी। 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाला टॉप-एंड मॉडल CNY 2,299 (लगभग 27,450 रुपये) होने उम्मीद है।