अस्पताल के नए ब्लॉक में मरीजों को मिले सभी सुविधाएंः स्पीकर बिरला

0
128


अव्यवस्थाओं को लेकर लोक सभा अध्यक्ष ने जताई नाखुशी

कोटा। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को कोटा स्थित लोक सभा कैंप कार्यालय में बूंदी मेडिकल कॉलेज (Bundi Medical College) के निर्माण कार्य की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से कहा कि बूंदी अस्पताल में बन रहे नए ब्लॉक में मरीजों को सभी सुविधाएं मिलें। अस्पताल में अव्यवस्थाओं की शिकायतों पर भी बिरला ने नाखुशी जताई।

लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला सोमवार को बूंदी में सुपोषित मां अभियान (suposhit maa abhiyan) का शुभारंभ करने गए थे। कार्यक्रम के दौरान अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं और गर्भवती महिलाओं ने बूंदी अस्पताल में अव्यवस्थाओें की जानकारी दी थी। इस पर बिरला ने मंगलवार को मेडिकल कॉलेज प्रशासन की बैठक ली।

मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने स्पीकर बिरला को बताया कि मेडिकल कॉलेज के नए भवन का कार्य लगभग 40 प्रतिशत हो गया है। भवन के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं। निरीक्षण के बाद नेशनल मेडिकल काउंसिल ने इसी सत्र से सौ विद्यार्थियों के साथ कक्षा संचालित करने की अनुमति भी दे दी है।

वर्तमान अस्पताल परिसर में 250 बेड के नए ब्लॉक के निर्माण का कार्य भी बुधवार से प्रारंभ करने के प्रयास किए जा रहे हैं। छह मंजिला इस भवन के निर्माण पर करीब 75 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे। इसका निर्माण कार्य भी मार्च 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

स्पीकर बिरला ने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। अभी से इस प्रकार की कार्ययोजना बनाएं जिससे बूंदी मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को थ्योरी और प्रेक्टिकल की सर्वश्रेष्ठ सुविधा मिले। उन्हें लाइब्रेरी के साथ अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन संसाधनों की भी पहुंच मिले।

10 करोड़ से सुधरेगी वर्तमान भवन की हालत
अस्पताल के वर्तमान भवन की दशा सुधारने के लिए भी 10 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस राशि से दवा वितरण केंद्र, दवा भंडारण केंद्र, ओपीडी चैम्बर, डायलेसिस के लिए अतिरिक्त कक्ष सहित कई अन्य कार्य करवाए जाएंगे।

गंदगी और अव्यवस्थाओं को दूर करें
स्पीकर बिरला ने बैठक के दौरान अस्पताल में गंदगी और अव्यवस्थाओं को भी दूर करने को कहा। बिरला ने कहा कि रोगी को अस्पताल इमें स्वच्छ माहौल मिलना चाहिए। उसे समुचित उपचार के साथ उचित व्यवहार की भी अपेक्षा होती है। अस्पताल आने पर मरीजों और उनके परिजनों को सही जानकारी मिले तो उन्हें भी सहूलियत होगी।