श्री मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर तीन दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव समारोह कल से
कोटा। श्री मंशापूर्ण हनुमान मंदिर प्रबंध समिति, छावनी की ओर से तीन दिवसीय श्री हनुमान जन्मोत्सव समारोह धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष गजानंद जैन ने बताया कि बुधवार को प्रातः 9 श्री मंगलेश्वर महादेव मंदिर छावनी से कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो नगर निगम कॉलोनी मार्ग से होते हुए श्री मंशापूर्ण हनुमान मंदिर छावनी पर संपन्न होगी।
इस दौरान महिलाएं 425 कलश लेकर चलेंगी। वहीं मधुर स्वर लहरियां बिखेरता हुआ बैंड तथा पूजन करने वाले जोड़ें साथ चलेंगे। उन्होंने बताया कि बुधवार को रात्रि 9 बजे सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। उपाध्यक्ष योगेश कोटिया तथा सचिव गिरीश चौधरी ने बताया कि गुरुवार को प्रातः 9 बजे श्री मंशापूर्ण बालाजी का पंचामृत से महाअभिषेक किया जाएगा।
इस दौरान प्रतिमा का स्वर्ण श्रंगार होगा तथा 5 पंडितों के द्वारा पूजन किया जाएगा। वहीं रात्रि 8 बजे 125 दीपक से महाआरती होगी। इसके बाद रात्रि 8 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें भजन सम्राट प्रकाश माली के द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।
21 जोड़ों का निशुल्क सामूहिक विवाह
कोषाध्यक्ष कमलेश टाक तथा व्यवस्थापक चंद्रशेखर शाक्यवाल ने बताया बताया कि शुक्रवार को प्रातः 9 बजे से गोयल धर्मशाला में सर्वजातीय निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसमें 21 जोड़ो का विवाह संपन्न होगा सभी जोड़ों का बैंड बाजे के साथ निकासी निकाली जाएगी इसके बाद तोरण वरमाला और कन्यादान की परंपरा का निर्वहन होगा। सामूहिक विवाह सम्मेलन में विभिन्न संस्थाएं और सर्व समाज के लोग कन्यादान करेंगे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को ही दोपहर 1 बजे से विशाल आम भंडारा आयोजित किया जाएगा। जिसमें 50 हजार से अधिक लोग प्रसादी ग्रहण करेंगे।