सेंसेक्स 254 अंकों की बढ़त के साथ 57,781 पर, निफ्टी 17 हजार पार

0
92

मुंबई। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में मजबूती के साथ शुरुआत हुई। फिलहाल सेंसेक्स 254.24 (0.44%) अंकों की बढ़त के साथ 57,781.34 अंकों के लेवल पर कारोबार करता दिख रहा है।

वहीं दूसरी ओर निफ्टी 83.05 (0.49%) अंकों की उछाल के साथ 17,028.10अंकों के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। हालांकि शुरुआती कारोबार में 100 अंकों की बढ़त के बाद थोड़े समय के लिए बाजार लाल निशान पर लौटा पर फिर बाजार में हरियाली वापस आ गई।

टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक में एलएंडटी, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस, सन फार्मा, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, मारुति सुजुकी, कोटक महिंद्रा, एसबीआई, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी, एचसीएल टेक, इन्फोसिस, टाटा मोटर्स, टीसीएस और विप्रो बढ़त के साथ खुले हैं। दूसरी तरफ एमएंडएम, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, आईटीसी, टाइटन, नेस्ले और एशियन पेंट्स के शेयर गिरावट के साथ खुले हैं।