रेलवे ने 15 जोड़ी गाड़ियाें के प्रायोगिक ठहराव की अवधि बढ़ाई

0
126

शामगढ़, सुवासरा, सुन्दलक स्टेशनों के यात्रियों को होगी सुविधा

कोटा। भारतीय रेल प्रशासन ने पश्चिम- मध्य रेलवे से गुजरनी वाली 15 जोड़ी ट्रेनाें का प्रायोगिक ताैर पर 6 माह के लिए किया ठहराव अगले छः महीने बढ़ा दिया है।

अहमदाबाद-वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन का 17 सितंबर तक और वाराणसी-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन का 16 सितंबर तक दोनों दिशा में पिपरई गांव स्टेशन पर ठहराव बढ़ाया है। रतलाम-ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन 18 सितंबर तक और ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस ट्रेन का 19 सितंबर तक दोनों दिशा में मियाना स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव बढ़ाया है। रतलाम-भिंड एक्स का 18 सितंबर तक, गाड़ी संख्या 21126 भिंड-रतलाम एक्सप्रेस ट्रेन का 19 सितंबर तक दोनों दिशा में मियाना स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव बढ़ाया है।

इंदौर-चंडीगढ़ ट्रेन का 26 सितंबर तक और चंडीगढ़- इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन का 27 सितंबर तक दोनों दिशा मेंकाेटा मियाना स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव बढ़ाया है। रतलाम-ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन को 19 सितंबर तक और ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस ट्रेन को 20 सितंबर तक दोनों दिशाओं में बदरवास स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव बढ़ा दिया गया है। बीना-कोटा-बीना एक्सप्रेस ट्रेन को 22 सितंबर तक दोनों दिशाओं में रेहटवास स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव बढ़ा दिया है।

बीना-कोटा-बीना एक्सप्रेस ट्रेन को 22 सितंबर तक दोनों तरफ सुंदलक स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव बढ़ा दिया है। मदुरई-बीकानेर-मदुरई एक्सप्रेस ट्रेन का 4 अक्टूबर तक दोनों दिशाओं में शामगढ़ में प्रायोगिक ठहराव बढ़ा दिया है। बांद्रा टर्मिनस-रामनगर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन का 7 अक्टूबर तक दोनों दिशा में शामगढ़ में प्रायोगिक ठहराव बढ़ाया है। कोयंबटूर-जयपुर-कोयंबटूर एक्सप्रेस ट्रेन का 5 अक्टूबर तक दोनों दिशा में शामगढ़ में प्रायोगिक ठहराव बढ़ाया गया।

जयपुर-मैसूर-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन का4 अक्टूबर तक दोनों दिशा में शामगढ़ में प्रायोगिक ठहराव बढ़ा दिया है। पुणे-जयपुर-पुणे एक्सप्रेस ट्रेन का 3 अक्टूबर तक दोनों दिशाओं में सुवासरा स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव बढ़ा दिया है।

मुंबई सेन्ट्रल-जयपुर-मुंबई सेन्ट्रल एक्स. ट्रेन का 2 अक्टूबर तक दोनों दिशाओं में सुवासरा स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव दिया है। बांद्रा टर्मिनस-बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन का 1 अक्टूबर तक दोनों दिशाओं में सुवासरा स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव बढ़ाया। इंदौर-जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन का 2 अक्टूबर तक दोनों दिशाओं में सुवासरा स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव बढ़ा दिया है।