नई दिल्ली। रियलमी कंपनी ने आज अपने Realme C55 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने भारतीय ग्राहकों को लुभाने के लिए नए स्मार्टफोन को एक अट्रैक्टिव लुक के साथ पेश किया है।
रियलमी के नए फोन में खास बात ये है कि कंपनी ने डिवाइस में Dynamic Island notch फीचर को पेश करने की कोशिश की। यह पहला एंड्रॉइड फोन है, जिसमें आईफोन के इस फीचर को बेहतर तरीके से लाया गया है।
कंपनी ने Realme C55 को 6.72 इंच के फुल एचडी डिस्प्ले के साथ पेश किया है। फोन को MediaTek Helio G88 चिपसेट के साथ लाया गया है। कंपनी ने स्मार्टफोन को तीन रैम ऑप्शन के साथ पेश किया है।Realme C55 का बेस वेरिएंट 4जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
दूसरा वेरिएंट 6जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश हुआ है जबकि टॉप वेरिएंट 8जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लाया गया है। कंपनी ने नए फोन के बैक पैनल को सनशॉवर फिनिश दिया है और यह प्लास्टिक बॉडी के साथ पेश होता है।
कैमरा: कंपनी ने Realme C55 को 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ पेश किया है। सेल्फी क्लिक करने और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।
बैटरी: फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, यह 33W चार्जिंग स्पीड फीचर के साथ आती है।
उपलब्धता: नए Realme C55 डिवाइस की पहली सेल 28 मार्च को लाइव होगी। स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से भी फोन की खरीदारी कर सकते हैं।
प्री-बुकिंग शुरू: कंपनी आज से 27 मार्च तक फोन की प्री-बुकिंग का मौका दे रही है। कीमत की बात करें तो बेस मॉडल को10,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं 6जीबी + 64जीबी मॉडल 11,999 रुपये तो 8जीबी + 128जीबी मॉडल 13,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।