Tecno Spark 10 Universe एंट्री-लेवल स्मार्टफोन अगले सप्ताह भारत में होगा लॉन्च

0
169

नई दिल्ली। Tecno कम्पनी भारत में एक नया स्मार्टफोन Tecno Spark 10 Universe को एंट्री-लेवल सेगमेंट में लॉन्च करेगी। कंपनी ने अपने ऑनगोइंग प्रोमोशनल कैंपेन में, फोन के बारे में कुछ प्रमुख डिटेल्स का खुलासा किया है।

टेक्नो के नए स्पार्क 10 यूनिवर्स को अगले सप्ताह भारत में लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन के ब्लू शेड समेत अलग-अलग कलर्स में आने की उम्मीद है। फिलहाल, डिवाइस की कीमत के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन कहा जा रहा है कि फोन लगभग 10,000 रुपये प्राइस रेंज में आएगा।

फीचर्स: रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि स्मार्टफोन में फुल एचडी प्लस रेजॉल्यूशन डिस्प्ले के साथ वॉटर-ड्रॉप नॉच होगा। प्राइस सेगमेंट को देखते हुए स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पैनल हो सकती है। यह एक मीडियाटेक हीलियो G88 चिपसेट से लैस होगा और एक बड़ी बैटरी पैक के साथ आएगा। उम्मीद की जा रही है कि डिवाइस में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप होगा। डिवाइस के बारे में फिलहाल ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई है लेकिन हम आने वाले दिनों में और अधिक डिटेल्स सामने आने की उम्मीद करते हैं। टेक्नो ने हाल ही में स्पार्क 10 प्रो को वैश्विक बाजारों में लॉन्च किया है। अपकमिंग स्पार्क 10 यूनिवर्स स्पार्क 10 प्रो के साथ कुछ स्पेसिफिकेशन को शेयर करता प्रतीत होता है।

10 प्रो के बेसिक स्पेसिफिकेशन
स्पार्क 10 प्रो में फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.8 इंच का पंच-होल डिस्प्ले है। सेल्फी क्लिक करने के लिए इसमें फ्रंट में 32 मेगापिक्सेल का कैमरा है। 50 मेगापिक्सेल के मेन लेंस के साथ पीछे की तरफ एक डुअल कैमरा सेटअप है। यह मीडियाटेक हीलियो G88 चिपसेट से लैस है, जिसमें 8GB रैम और 8GB एक्सटेंडेड रैम सपोर्ट है। इसके साथ फोन की टोटल रैम 16GB हो जाती है। यह 18W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी पैक करता है। डिवाइस बॉक्स से बाहर लेटेस्ट एंड्रॉइड 13 ओएस पर बूट होता है और टॉप पर HiOS 12.6 है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।