नई दिल्ली। Motorola कंपनी की ओर से नया बजट स्मार्टफोन Moto G73 5G भारत में लॉन्च हो गया है। इसकी कीमत भारतीय मार्केट में 20,000 रुपये से कम रखी गई है। जबकि फीचर्स के मामले में यह दमदार है।
नए डिवाइस में लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन से लेकर धांसू कैमरा और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बड़ी बैटरी भी दी गई है। यह स्मार्टफोन भारत में शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।
मोटोरोला स्मार्टफोन्स की पहचान उनमें मिलने वाले शानदार कैमरा के चलते होती है और नया डिवाइस भी इस मामले में निराश नहीं करेगा। अगर आपको बजट सेगमेंट में दमदार कैमरा फोन की तलाश है तो नया Moto G73 5G अच्छा विकल्प हो सकता है।
फोन में स्टीरियो स्पीकर्स के साथ दमदार ऑडियो परफॉर्मेंस तो मिलती ही है, साथ ही 16MP सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। कंपनी ने बजट सेगमेंट में एक दमदार विकल्प पेश करने की कोशिश की है।
स्पेसिफिकेशंस:नए मोटोरोला स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल HD+ रेजॉल्यूशन वाला IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश-रेट के साथ आता है। वॉटर रेसिस्टेंट डिजाइन वाले इस फोन में Mediatek Dimensity 930 प्रोसेसर मिलता है और Android 13 OS दिया गया है। 8GB रैम के साथ आने वाले इस डिवाइस का 128GB स्टोरेज माइक्रोSD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा: फोन में रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP मेन सेंसर के साथ 8MP सेकेंडरी लेंस दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Moto G73 5G में 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी: फोन की 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
कीमत: मोटोरोला के नए फोन की सेल 16 मार्च से शुरू हो रही है, जिसमें इसे 16,999 रुपये के इंट्रोडक्ट्री प्राइस पर खरीदा जा सकेगा। 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 18,999 रुपये रखी गई है। इसे लूसेंट वाइट और मिडनाइट ब्लू कलर ऑप्शंस में खरीदने का विकल्प मिल रहा है।