हीरो स्प्लेंडर 125cc XTEC बाइक नई डिजाइन और फीचर्स के साथ लॉन्च

0
3729

नई दिल्ली। हीरो कंपनी ने स्प्लेंडर 125cc XTEC को लॉन्च कर दिया है। हीरो स्प्लेंडर 125cc XTEC की शुरुआती कीमत 83,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है। ये बाइक काफी बेहतरीन माइलेज देने का वादा करती है। जी हां, कंपनी इस बाइक के लिए 68 किमी/लीटर का माइलेज देने का वादा करती है।

कीमत: Splendor+ 100cc की पेशकश पर XTEC की पेशकश के बाद Hero ने 125cc की पेशकश Super Splendor पर अपनी नजरें गड़ाई हैं। सुपर स्प्लेंडर XTEC 110cc मोटरसाइकिल पैशन XTEC से ऊपर बैठता है। इसकी कीमतें ड्रम ब्रेक वैरिएंट के लिए 83,368 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं। वहीं, डिस्क ब्रेक वैरिएंट के लिए 87,268 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं।

124.7cc का इंजन: हीरो के लाइनअप सुपर स्प्लेंडर XTEC में 124.7cc का इंजन देखने को मिलता है। यह 7500rpm पर 10.7bhp की पावर और 6000 RPM पर 10.6Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है। 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा सुपर स्प्लेंडर 68 किमी/लीटर माइलेज देने का वादा करता है।

कनेक्टिविटी फीचर्स: अब हीरो की यह बाइक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ फुली-डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल जैसे अपमार्केट एलिमेंट्स और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के साथ आती है। फीचर्स की बात करें तो XTEC सूट में एक पूरी तरह से डिजिटल स्पीडोमीटर, लो फ्यूल इंडीकेटर, सर्विस रिमाइंडर, फॉल्ट इंडीकेटर और कई एडवांस फीचर देखने को मिलते हैं। XTEC सूट के साथ कनेक्टिविटी फीचर में ब्लूटूथ पेयरिंग, कॉल अलर्ट और एसएमएस अलर्ट आदि शामिल हैं।

इनसे होगा मुकाबला: इस बाइक में फ्रंट डिस्क ब्रेक, रियर ड्रम ब्रेक, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, ट्विन शॉक एब्जॉर्बर, अलॉय व्हील्स ब्लैक फिनिश, कंफर्ट राइडर ट्रायंगल और बहुत कुछ मिलता है। यह मुख्य रूप से होंडा की सीबी शाइन 125cc और टीवीएस की रेडर को टक्कर देती है, जिसमें जीपीएस के साथ और भी एडवांस 5 इंच का टीएफटी पैनल मिलता है।