2023 बजाज पल्सर 220F शानदार डिजाइन व दमदार इंजन के साथ लॉन्च, जानें कीमत

0
568

नई दिल्ली। बजाज ने अपनी 2023 पल्सर 220F को लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.39 लाख रुपए है। 2023 बजाज पल्सर 220F का इंजन BSVI स्टेज 2 उत्सर्जन नॉर्म्स के हिसाब से अपडेट किया गया है।

हालांकि, इसमें कोई मैकेनिकल चेंजेस नहीं किए गए हैं। इसमें 220cc सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया है। ये 8,500 rpm पर 20 hp का अधिकतम पावर आउटपुट और 7,000 rpm पर 18.55 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। पावरट्रेन को पांच-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

2023 बजाज पल्सर 220F को टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में ट्विन-साइड शॉक एब्जॉर्बर पर सस्पेंड दिया है। जबकि ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 280mm डिस्क और सिंगल-चैनल ABS सिस्टम दिया है। वहीं, रियर में 230mm डिस्क ब्रेक दिया है।

बजाज की न्यू पल्सर 220F डीलर्स के पास पहुंचना शुरू हो गई है। एक यूट्यूबर यूजर Biker Prakash Choudhary ने इसका वॉकअराउंड वीडियो अपने चैनल पर शेयर किया है। अभी कंपनी ने इसकी कीमतों का एलान नहीं किया है। 2023 पल्सर 220F में 220cc ऑयल-कूल्ड SOHC इंजन दिया है, जो 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। ये लिए 20.4 hp पावर जनरेट करता है। पल्सर 220F को बंद किए जाने से पहले इसकी कीमत 1.25 लाख रुपए थी।

न्यू पल्सर 220F के वीडियो से पता चलता है कि ये बाइक काफी हद तक पुराने मॉडल जैसी ही है। पल्सर 220F एक सेमी-फेयर्ड बाइक है, जिसमें एक प्रमुख हेडलैम्प काउल, शोल्डर फेयरिंग और इंजन काउल दिया है। इसमें बड़ी विंडस्क्रीन, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, हैलोजन टर्न इंडिकेटर्स, क्लिप-ऑन हैंडलबार, कार्बन-फाइबर डिजाइन एलिमेंट, स्प्लिट सीट्स और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट शामिल हैं।

नए एमिशन नॉर्म्स: 1 अप्रैल, 2023 से गाड़ियों के लिए नए और एडवांस एमिशन नॉर्म्स (BS6 Emission Norms) को लागू किया जाएगा। इन नियमों का फॉलो नहीं कर पाने के कारण कई कंपनियों की गाड़ियां 1 अप्रैल से मिलनी बंद हो जाएंगी। नए एमिशन नॉर्म्स को RDE यानी इसे रियल ड्राइविंग एमिशन (Real Driving Emissions) नाम से भी जाना जाता है। नए नियमों को BS6 एमिशन नॉर्म्स का फेस 2 कहा जा रहा है।