नई दिल्ली। शाओमी (Xiaomi) 13 स्मार्टफोन सीरीज को अपकमिंग मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2023) के दौरान 26 फरवरी को वैश्विक बाजारों में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने बताया कि उसी दिन, Xiaomi 13 Pro को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा।
क्वालकॉम के लेटेस्ट जनरेशन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट, शाओमी 13 स्मार्टफोन लाइनअप को पावर देती है। दरअसल, डेब्यू करने से पहले ही अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज के ग्लोबल वेरिएंट के बारे में जानकारी ऑनलाइन लीक हो गई है।
डिवाइसेज को पहले भी उनकी वैश्विक उपलब्धता की ओर इशारा करते हुए कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर लिस्ट किया गया था। शाओमी 13 लाइनअप की कीमत, कलर्स और डिजाइन रेंडर अब ऑनलाइन लीक हो गए हैं। टिप्सटर सुधांशु अंभोरे (@Sudhanshu1414) ने Xiaomi 13 Lite, Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro की वैश्विक कीमत और तीनों मॉडल के हाई-रिज़ॉल्यूशन रेंडर लीक किए हैं।
मॉडल वाइज कीमत: टिपस्टर द्वारा शेयर किए गए डिटेल के अनुसार, Xiaomi 13 के बेस स्टोरेज वैरिएंट की कीमत EUR 999 (लगभग 88,700 रुपये) और Xiaomi 13 Pro की कीमत EUR 1299 (लगभग 1,15,300 रुपये) होने की उम्मीद है। टिपस्टर के अनुसार, Xiaomi 13 Lite, Xiaomi Civi 2 के रीबैज होने की अफवाह है, इसकी कीमत EUR 499 (लगभग 44,000 रुपये) होगी।
कलर ऑप्शन: इस बीच, Xiaomi 13 Pro को दो कलर ऑप्शन – ब्लैक और व्हाइट में बेचा जाएगा, जबकि अंबोर के अनुसार बेस मॉडल ग्रीन, ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट पेश करेगा, जो कहते हैं कि Xiaomi 13 Lite ब्लैक, पिंक और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होने की उम्मीद है।
कैमरा सेटअप: कंपनियों द्वारा लॉन्ग-टर्म पार्टनरशिप पर हस्ताक्षर करने के बाद स्मार्टफोन की शाओमी 13 सीरीज चीनी फोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी की ओर से लीका ट्यून कैमरा सेटअप की सुविधा देने वाली पहली होगी। दो ब्रांड्स ने पहले Xiaomi 12S Ultra पर कौलेबोरेशन किया था जो लीका-ब्रांडेड कैमरों के साथ पिछले साल की शाओमी 12 सीरीज में एकमात्र फोन था।