निवेशकों के समर्थन से अदाणी समूह की सात कंपनियों के शेयर चढ़े

0
97

मुंबई। Adani Stocks:अदाणी समूह की ज्यादातर कंपनियों के शेयर बुधवार को लाभ के साथ बंद हुए, जिनमें समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज करीब 20 फीसदी की बढ़त पर रही। कारोबार के अंत में समूह की कुल सात कंपनियों के शेयर मजबूती के साथ बंद हुए जबकि तीन कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही।

ब्रोकरेज फर्म स्टॉक्सबॉक्स के शोध प्रमुख मनीष चौधरी ने बताया कि पिछले दो कारोबारी सत्रों में अदाणी समूह की कंपनियों के संयुक्त बाजार पूंजीकरण में लगभग 70,000 करोड़ रुपये के नुकसान की भरपाई हो चुकी है। इसके बाद भी समूह के कुल बाजार मूल्यांकन में पिछले दस कारोबारी दिनों में लगभग 8.7 लाख करोड़ रुपये यानी लगभग 45 फीसदी का नुकसान हुआ है।

अमेरिकी शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने 24 जनवरी को अदाणी समूह पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए एक रिपोर्ट जारी की थी। उसके बाद से ही इसके शेयरों में भारी गिरावट देखी गई है। अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 2,158.65 रुपये के भाव पर बंद हुए जो 19.76 फीसदी वृद्धि को दर्शाता है। इसके साथ कंपनी का बाजार पूंजीकरण 40,601.14 करोड़ रुपये बढ़कर 2.46 लाख करोड़ रुपये हो गया।

अदाणी पोर्ट और स्पेशल इकोनॉमिक जोन के शेयर 8.34 फीसदी बढ़कर 599.45 रुपये के भाव पर बंद हुए। कंपनी का बाजार पूंजीकरण 9,969.04 करोड़ रुपये बढ़कर 1.29 लाख करोड़ पर पहुंच गया। अदाणी पावर 182 रुपये, अदाणी ट्रांसमिशन 1,314.25, एनडीटीवी 227.75 रुपये और अदाणी विल्मर 419.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इन सभी कंपनियों में पांच-पांच फीसदी की बढ़त रही। इसके अलावा अंबुजा सीमेंट भी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 384.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

दूसरी तरफ, समूह की तीन कंपनियां नुकसान में रहीं। अदाणी टोटल गैस पांच फीसदी, अदाणी ग्रीन एनर्जी 4.92 फीसदी और एसीसी 1.11 फीसदी की गिरावट में रहीं। इसके पहले मंगलवार को भी समूह की दस में से छह कंपनियों के शेयर चढ़े थे। समूह की कंपनियों को दिए गए कर्जों से बैंकों की ऋण गुणवत्ता पर कोई असर न पड़ने के रेटिंग एजेंसियों के बयान से शेयरों को समर्थन मिला।