नई दिल्ली। Oppo Find N2 Flip क्लैमशेल फोल्डेबल स्मार्टफोन अब जल्द ही ग्लोबली लॉन्च हो सकता है। Oppo Find N2 Flip के ग्लोबल वेरिएंट को गीकबेच समेत कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा गया था। हाल ही में एक लीक ने स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में डेब्यू करने की संभावित टाइमलाइन का हिंट दिया है।
टिपस्टर अभिषेक यादव (@yabhishekhd) के एक ट्वीट में कहा है कि Oppo Find N2 Flip भारत में इस फरवरी में लॉन्च होगा। हालांकि, एक पिछली रिपोर्ट ने हिंट दिया था कि फोन मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2023 के दौरान वैश्विक स्तर पर लॉन्च होगा।
ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप में 6.8 इंच का प्राइमरी फुल-एचडी+ (1,080×2,520 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज एडेप्टिव रिफ्रेश रेट, 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट, 403ppi पिक्सल डेनसिटी और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। यह एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम ColorOS 13.0 पर चलता है। ओप्पो के फाइंड एन2 फ्लिप में 382×720 रेजॉल्यूशन के साथ 3.62 इंच का कवर डिस्प्ले, 250 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी और 60 हर्ट्ज तक का रिफ्रेश रेट है। ओप्पो ने फोल्डेबल फोन में 16GB तक LPDDR5 रैम और एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000+ चिपसेट शामिल किया है, जिसमें डिवाइस पर 512GB तक UFS3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज उपलब्ध है।
स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सेल के प्राइमरी सेंसर के साथ आता है, इसके अलावा 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर भी है। इसके फोल्डिंग डिस्प्ले के ऊपर, f/2.4 लेंस और 90-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 32-मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा है। फोन 44W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4300mAh डुअल-सेल बैटरी पैक करता है। फोन मात्र 191 ग्राम वजनी है।