अडाणी एंटरप्राइजेज के 20,000 करोड़ के एफपीओ को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

0
202

मुंबई। Adani Enterprises FPO: अदाणी समूह के लिए मंलवार का दिन राहत भरा रहा। दरअसल, अदाणी एंटरप्राइजेज के एफपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। जानकारी के मुताबिक अदानी समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज के अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) को पूर्ण अभिदान (फुल सब्सक्राइब्ड) मिल गया है।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक 20,000 करोड़ रुपये के एफपीओ को मंगलवार को बिक्री के आखिरी दिन गैर-खुदरा निवेशकों का समर्थन मिला। 4.55 करोड़ शेयरों की पेशकश के मुकाबले 4.62 करोड़ शेयरों की मांग रही। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, गैर-संस्थागत निवेशकों ने उनके लिए आरक्षित 96.16 लाख शेयरों के मुकाबले तीन गुना से अधिक शेयरों के लिए बोलियां लगाईं। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए आरक्षित 1.28 करोड़ शेयरों को लगभग पूरा अभिदान मिला।

इस बीच खुदरा निवेशकों और कंपनी के कर्मचारियों की एफपीओ के प्रति उदासीनता देखने को मिली। खुदरा निवेशकों के लिए लगभग आधा निर्गम आरक्षित था, जबकि उन्होंने अपने लिए आरक्षित 2.29 करोड़ शेयरों में से केवल 11 फीसदी के लिए बोली लगाई। कर्मचारियों के लिए आरक्षित 1.6 लाख शेयरों में 52 फीसदी के लिए बोलियां आईं।

इस्राइल के हाइफा बंदरगाह का अधिग्रहण: इस बीच अदाणी समूह ने रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस्राइल के हाइफा बंदरगाह का मंगलवार को 1.2 अरब डॉलर में अधिग्रहण कर लिया। इस सौदे के तहत अदाणी समूह तेल अवीव में कृत्रिम मेधा (एआई) प्रयोगशाला भी स्थापित करेगा। अदाणी समूह ने पिछले छह साल में एल्बिट सिस्टम्स, इस्राइल वेपन सिस्टम्स और इस्राइल इनोवेशन अथॉरिटी जैसी कंपनियों के साथ महत्वपूर्ण साझेदारियां की हैं।