पेरेंट्स को बच्चों के कॅरियर के बारे में फैसले से पहले उनकी क्षमता को जानना जरूरी

0
197

एलन पेरेंटिंग सेशन में शामिल हुए बड़ी संख्या में अभिभावक

कोटा। कॅरियर सिटी कोटा के केन्द्र में विद्यार्थियों का हित होता है। विद्यार्थियों का कॅरियर बनाने के लिए हर संभव प्रयास यहां किया जाता है। इन्हीं प्रयासों के तहत अब विद्यार्थियों में सकारात्मकता रखने के लिए पेरेन्टिंग सेशन्स का नवाचार किया गया है।

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड की ओर से अभिभावकों के लिए पेरेंटिंग सेशन्स का आयोजन जवाहर नगर स्थित एलन समुन्नत कैम्पस के समरस सभागार में किया गया। कार्यक्रम में कक्षा 11 के विद्यार्थियों के परिजनों को आमंत्रित किया गया। पेरेंटिंग सेशन में बड़ी संख्या में अभिभावक शामिल हुए।

सेशन को एलन के सीनियर वाइस प्रसीडेंट विनोद कुमावत व वाइस प्रसीडेंट जीवन ज्योति अग्रवाल ने सम्बोधित किया। सेशन में मुख्यरूप से पॉजिटिव पेरेंटिंग के मायने बताए गए। यहां बच्चों के कॅरियर के बारे में फैसला लेने से पहले उसकी क्षमताओं का आंकलन, बच्चों के प्रति अपने व्यवहार को सकारात्मक रखते हुए आगे बढ़ने की बात कही गई।

यहां प्रजेन्टेशन के माध्यम से परिवार की स्वस्थता के लिए आवश्यक व्यवहार के बारे में बताया गया। फिजिकल, मेंटल और फाइनेंशियल हेल्थ के साथ सोशल लाइफ, फेमिली और स्प्रिचुअल लाइफ को समझाते हुए परिवार में इसके फायदों के बारे में बताया गया।

दोनों एक्सपर्ट्स द्वारा बच्चों के व्यवहार का अध्ययन करना। अभिभावकों को बच्चों के विचारों को समझते हुए उन विचारों को तार्किक आधार पर सही या गलत बताना तथा उचित होने पर सहमति जताना, कॅरियर बनाने के लिए आवश्यक संघर्ष के लिए बच्चों को तैयार करने के बारे में बताया गया। यहां पेरेन्ट्स को प्रवेश परीक्षाओं में आने वाली चुनौतियों के बारे में समझाते हुए बच्चों के प्रति उनके व्यवहार को लेकर भी सुझाव दिए गए।

सेशन में कई अभिभावकों ने बच्चों के बारे में जानकारी ली। उनकी कमियां और लापरवाहियों के बारे में एक्सपर्ट्स से पूछा, इन जिज्ञासाओं को विनोद कुमावत व जीवन ज्योति अग्रवाल ने शांत किया।