नई दिल्ली। मोटोरोला (Motorola) कम्पनी ने अपने नए मिड-रेंज की G-सीरीज में दो स्मार्टफोन, Moto G53 5G और Moto G73 5G लॉन्च कर दिए हैं । दोनों स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी, 50MP का प्राइमरी कैमरा और 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
वहीं मोटो के दोनों फोन में फ्लैट फ्रेम डिजाइन दिया गया है। एक ओर G53 5G का बैक पैनल फ्लेट है तो वहीं G73 5G के बैक में कर्व्ड पैनल है जो आपको बेहतर इन-हैंड फील देता है। कंपनी ने दोनों फोन को अभी ग्लोबल मार्केट में कई कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। आइए नजर डालते हैं दोनो फोन के कीमत, स्पेसिफिकेशन और डिटेल्स पर।
5000mAh की बैटरी
मोटो के इस फोन में 6.5-इंच का फुल HD+ IPS LCD स्क्रीन है जिसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और टॉप सेंटर में होल-पंच कटआउट है। फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और सेल्फी के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 930 SoC चिपसेट दिया गया है। वहीं फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 30W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। आप फोन के माइक्रो SD कार्ड स्लॉट से स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते हैं।
फोन की कीमत: इसके अलावा, फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है जो AI अनलॉक को भी सपोर्ट करता है। डिवाइस 181 ग्राम वजनी है। फोन में डुअल स्पीकर और 3.5mm हेडफोन जैक भी है। फोन आउट-ऑफ द बॉक्स Android 13 पर बेस्ड है। Moto G73 5G को 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। फोन की कीमत EUR 299 (लगभग 26,500 रुपये) रखी गई है। यह ल्यूसेंट व्हाइट और मिडनाइट ब्लू कलर में उपलब्ध होगा।
50MP का प्राइमरी कैमरा: फोन में HD+ रिजॉल्यूशन वाला 6.5 इंच का IPS LCD स्क्रीन है जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें 89.47 पर्सेंट स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है। फोन में डुअल-कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा है। वहीं मोटो के इस फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
इतनी है फोन की कीमत: फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और AI अनलॉक सपोर्ट है। मोटो का यह फोन Android 13 पर बेस्ड है। फोन 183 ग्राम वजनी है। वहीं फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480+ SoC चिपसेट है। फोन के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। Moto G53 5G को सिंगल 4GB + 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत EUR 249 (करीब 22,100 रुपये) रखी गई है। डिवाइस इंक ब्लू, आर्कटिक सिल्वर और पेल पिंक कलर में उपलब्ध होगा।