सेंसेक्स 118 अंक गिरकर 59,987 पर और निफ्टी 18 हजार से नीचे

0
148

मुंबई। वायदा कारोबार की एक्सपायरी के दिन घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को सपाट ढंग से खुले। उसके बाद शुरुआती कारोबारी सेशन में ही सेंसेक्स में 100 अंकों की बढ़त दिखी। सुबह 10 बजे मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 118.21 अंक गिरकर 59,987.29 पर और निफ़्टी 8.30 अंक फिसल कर 17,887.40 कारोबार कर रहा था।

गुरुवार को 30 शेयरों का सेंसेक्स 22 अंकों की गिरावट के साथ 60,083 अंकों पर खुला। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 25 अंकों की बढ़त के साथ 17920 के स्तर पर खुला। शुरुआती करोबार में एचसीएल टेक के शेयरों में 1.7 फीसदी की बढ़त दिखी।  

निफ्टी के टॉप गेनर और टॉप लूजर शेयर:  इन्फोसिस के शेयरों में भी तेजी है। दूसरी ओर एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक और टाटा स्टील के शेयरों में कमजोरी है।

आज जारी होंगे महंगाई के आंकड़े: भारत और अमेरिका दोनों ही देशों मे आज दिसंबर महीने के लिए खुदरा महंगाई के आंकड़े जाड़ी होंगे। बाजार की नजर उस पर बनी रहेगी। उससे पहले महंगाई में कमी की उम्मीद में डाओ जोन्स में 269 अंकों की मजबूती रही। नैस्डैक में 1.76 फीसदी और S&P 500 में 1.28 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई। एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई में मामूली कमजोरी और कोरिया के कोस्पी में हल्की तेजी है।

सीपीआई के आंकड़े तय करेंगे बैंकों का रुख: सिंगापुर एक्सचेंज पर सूचीबद्ध भारत का एनएसई स्टॉक फ्यूचर गुरुवार को सुबह 8:04 बजे तक 0.26% बढ़कर 17,996.50 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। यूएस कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (सीपीआई) की रिपोर्ट में गुरुवार को दिसंबर महीने के आंकड़ों में बाजार नरमी की उम्मीद कर रहा है। कोर सीपीआई और हेडलाइन मुद्रास्फीति दोनों में गिरावट की उम्मीद है। बाजार को उम्मीद है कि इसके बाद फेडरल रिजर्व अपनी दर वृद्धि की गति को कम करेगा।