नई दिल्ली। अबआप Nokia G21 स्मार्टफोन को एमआरपी से काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं। इस फोन की MRP 16,999 है, लेकिन डील ऑफ द डे में यह 3 हजार रुपये की छूट के बाद 13,999 रुपये में उपलब्ध है।
खास बात है कि कंपनी इस फोन पर 12,900 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। ऐसे में पुराने फोन के बदले अगर आपको फुल एक्सचेंज अमाउंट मिलता है, तो यह 13,999 – 12,900 यानी 1,099 रुपये में आपका हो सकता है। आपको एक्सचेंज ऑफर में कितना फायदा होगा, यह आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगा।
फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 1600×720 पिक्सल रेजॉलूशन साथ 6.5 इंच का डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और 180Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आता है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 का है। यह फोन दो वेरिएंट- 4जीबी+64जीबी और 6जीबी+128जीबी में आता है। इसकी मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में Unisoc T606 चिपसेट दे रही है।
कैमरा: फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है।
बैटरी: फोन को पावर देने के लिए इसमें 5050mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 18 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी फुल चार्ज होने पर तीन दिन तक चल जाती है।
ओएस: फोन ऐंड्रॉयड 11 पर काम करता है। कंपनी इस फोन के लिए दो ओएस अपग्रेड भी रोलआउट करेगी। साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G, WiFi 802.11 a/b/g/n/ac (2.4/5G dual band), ब्लूटूथ 5.0 और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।