कोटा डेयरी में घी की बिक्री में 1.06 कराेड़ की हेराफेरी का मामला उजागर

0
172

कोटा। Saras Ghee Sale Scam: को-ऑपरेटिव क्षेत्र की कोटा डेयरी में सरस (Saras Ghee) घी की बिक्री के बिलों में कराेड़ाें रुपए की हेराफेरी का मामला उजागर हुआ है। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं, घपले का पता चलने पर अधिकारियों ने चार सदस्यों की कमेटी बनाकर आकलन करवाया।

प्राथमिक जांच में कुल 1.06 करोड़ रुपए का घपला मिलने पर शिकायत पुलिस को दी गई है। इस पर आरकेपुरम पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कोटा जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड खुदरा विक्रेताओं व दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के माध्यम से दूध, घी एवं दूध से बने अन्य उत्पाद बेचती है।

यह माल कोटा एवं बूंदी जिले में बिकता है। दुग्ध संघ दूध एवं दुग्ध उत्पादों की बिक्री के लिए बिल ठेकेदार के माध्यम से बनते है। ठेकेदार के कर्मचारी यशवंतसिंह सोलंकी पुत्र भंवरसिंह निवासी स्वामी विवेकानंद नगर यह काम करता था।

एफआईआर में आरोप है कि यशवंत सिंह ने कंप्यूटराइज्ड लेखा प्रणाली में वर्ष 2019-20 से वर्ष 2021-22 के बीच बिलों में हेराफेरी कर धोखाधड़ी की। इधर, आरकेपुरम सीआई अनिल जोशी का कहना है कि मामले में केस दर्ज किया है।