उदयपुर। वल्लभ सम्प्रदाय की प्रधान पीठ श्रीनाथजी मंदिर नाथद्वारा में गुरुवार को अंबानी परिवार की ओर से चंवरी व पलना का मनोरथ किया जाएगा। इसको लेकर मंदिर परिसर में बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं। इससे पहले आज सुबह मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अपनी मंगेतर राधिका के साथ मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने ग्वाल दर्शन किए।
यह मनोरथ परिवार की बेटी ईशा अंबानी के जुड़वां बच्चे होने की खुशी में किया जा रहा है। परिवार की ओर से आदिवासी भाइयों को भी भोजन का पहला न्योता भेजा गया है। पुष्टि मार्ग की प्रधान पीठ में जब अन्नकूट उत्सव का आयोजन होता है तो पहला अधिकार आदिवासी भाइयों का होता है। उसी तरह आज भी यहां होने वाले उत्सव को लेकर अंबानी परिवार की ओर से आदिवासी भाइयों का भोजन प्रसाद का पहला न्योता दिया गया है।
मुकेश अंबानी की बेटी ईशा ने 19 नवंबर को अमेरिका के लॉस एंजिलिस में जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था। इसके एक महीने बाद वे शनिवार को मुंबई लौट आईं। इसी खुशी में परिवार आज श्रीनाथजी का आशीर्वाद लेने पहुंच रहा है। विशेष आयोजन के लिए मंदिर में पिछले 2 दिनों से फूलों और लाइट की सजावट की जा रही है।
अंबानी परिवार की ओर से 1 हजार आदिवासी परिवारों को भी भोजन का निमंत्रण दिया गया है और 10 हजार मिठाई के पैकेट वितरित करने की भी तैयारी की गई है। बताया जा रहा है अनंत अंबानी धीरत धाम में रुके हैं। दोपहर तक पूरा अंबानी परिवार भी पहुंच जाएगा।
इससे पूर्व सुबह के समय श्रीनवनीतप्रियाजी को पलने में विराजित किया गया। वहीं, राजभोग झांकी के समय श्रीनाथजी और श्री नवनीत प्रियाजी में चवरी का मनोरथ होगा। बताया जा रहा है कि अंबानी परिवार के सदस्य सुबह मुंबई से रवाना हो चुके हैं और वे उदयपुर डबोक एयरपोर्ट आएंगे।
यहां से सड़क मार्ग से सीधे नाथद्वारा पहुंचेंगे। नाथद्वारा में धीरज धाम में विश्राम करने के बाद श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन के बाद स्थानीय मनोरथ में हिस्सा लेंगे। इसके बाद शाम 6 बजे मुंबई के लिए रवाना होंगे।