मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 721 अंकों की तेजी के साथ 60566 के स्तर पर और निफ्टी 207 अंकों की तेजी के साथ 18014 अंको के लेवल पर बंद हुआ। फार्मा और हेल्थकेयर छोड़कर निफ्टी के सभी इंडेक्स सोमवार को हरे निशान पर बंद हुए।
शुरुआती कमजोरी के बाद कारोबारी सेशन में पिछले चार दिनों की गिरावट पर ब्रेक लग गया। सेंसेक्स में करीब 1100 अंक और निफ्टी में 300 अंक तक की मूव देखने को मिली। निफ्टी मजबूत होकर फिर 18000 के पार पहुंच गया है। आज बाजार सकारात्मक खुला था और पूरे दिन के दौरान ये ट्रेंड कायम रहा। एनएसई पर 1771 शेयर बढ़त के साथ और 295 शेयर नुकसान के साथ बंद हुए हैं।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक में इंडसइंड बैंक, एसबीआई, टाटा स्टील, आईटीसी, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, एचडीएफसी, मारुती सुजुकी, एलएंडटी, बजाज फाइनेंस, रिलायंस, एमएंडएम, विप्रो, टीसीएस, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, भारती एयरटेल और इंफोसिस बढ़त के साथ बंद हुए हैं। नेस्ले, कोटक महिंद्रा बैंक, एचयूएल, टाइटन, एचसीएल टेक, एशियन पेंट और एशियन पेंट में नुकसान है।