सेंसेक्स 108 अंक बढ़कर 61,980 पर बंद, निफ्टी 18,400 के पार

0
133

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार को नया 52 वीक हाई बनाया है। सेंसेक्स 62,052.57 पर पहुंच गया। हालांकि हालांकि बाद में 107.73 अंक या 0.17% बढ़कर 61,980 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 6.25 या 0.034% की मामूली बढ़त के साथ 18,409.65 बंद हुआ। सेंसेक्स पर 14 शेयर गिरावट के साथ और 16 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।

कारोबारी सत्र में सेंसेक्स अधिकतम 62,052.57 अंक तक और न्यूनतम 61,708.63 अंक तक गया। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 शेयर हरे निशान पर और 14 शेयर लाल निशान पर थे।

वहीं, निफ्टी बुधवार को 0.03 फीसदी या 6.25 अंक की बेहद मामूली बढ़त के साथ 18,409.65 पर बंद हुआ। कारोबारी सत्र में यह अधिकतम 18,442.15 अंक तक और न्यूनतम 18,344.15 अंक तक गया। बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 21 शेयर हरे निशान पर और 29 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे।

सेक्टोरल सूचकांकों का हाल:सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो सबसे अधिक बढ़त बैंक निफ्टी में 0.38 फीसदी दर्ज हुई। इसके अलावा निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.34 फीसदी, निफ्टी आईटी में 0.29 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.29 फीसदी और निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.26 फीसदी बढ़त दर्ज हुई। वहीं, निफ्टी ऑटो में 0.38 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 1.44 फीसदी, निफ्टी मेटल में 1.94 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.29 फीसदी और निफ्टी रियल्टी में 1.03 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई।