नीट यूजी का प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, ऐसे करें परिणाम चेक

0
221

नई दिल्ली। NEET UG: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी की प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। जो भी उम्मीदवार सीट अलॉटमेंट रिजल्ट (NEET UG Seat Allotment 2022) का इंतजार कर रहे थे उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर विजिट कर अपना परिणाम (NEET UG 2022) चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा। नीचे परिणाम चेक करने के लिए स्टेप बाय स्टेप तरीका दिया गया है।

सीट अलॉटमेंट रिजल्ट ऐसे करें चेक

  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
  • दूसरे चरण में वेबसाइट के यूजी मेडिकल काउंसलिंग’ टैब पर क्लिक करें।
  • अब ‘राउंड 2 के लिए सीट आवंटन’ टैब पर क्लिक करें।
  • टैब पर क्लिक करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
  • अंत में डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें।

सीट अलॉटमेंट रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

इससे पहले, नीट राउंड 2 आवंटन परिणाम 11 नवंबर को घोषित किया जाना था। हालांकि, एमसीसी ने उसी दिन एक अधिसूचना में स्थगन की घोषणा की। प्रवेश के लिए उम्मीदवार की रिपोर्ट परिणाम की घोषणा के दिन ही शुरू हो सकती है।