कोटा। कोटा की जनता काे आज एक और नई सड़क मिलने जा रही है। बारेखेड़ा से सीधे दाढदेवी की पुलिया तक 80 फीट चाैड़ी सड़क का लाेकार्पण साेमवार काे हाेगा। इसके शुरू हाेने से डीसीएम सड़क पर जाने वाले वाहन चालकाें काे राहत मिलेगी। वे इस रास्ते से रायपुरा, थेकड़ा और उम्मेदगंज की तरफ सीधे जा सकेंगे। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल इसके साथ ही यूआईटी की ओर से कराए विभिन्न अंडरपास एवं पुलिया का लोकार्पण भी करेंगे।
यूआईटी सचिव राजेश जोशी ने बताया कि 7 नवंबर को सुबह 11 बजे 80 फीट अंडर पास एवं रेलवे अंडरपास का लोकार्पण हाेगा। सुबह 11:15 बजे थेकड़ा से उम्मेदगंज पुलिया तक सड़क का, 11:30 बजे डीसीएम सर्किल के पास बने अंडरपास का एवं 11:45 बजे आरएमसी पुलिया का लोकार्पण करेंगे। बालिता प्राथमिक स्कूल में कमराें का दोपहर 12 मंत्री धारीवाल लोकार्पण करेंगे।
बायोगैस सीबीजी का एमओयू आज: यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की पहल पर पशुपालकों के लिए बनाई गई देवनारायण योजना में बायोगैस प्लांट से बनने गैस गेल इंडिया एवं राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड खरीदेगा। 7 नवंबर को सुबह 11 बजे मंत्री धारीवाल के सिविल लाइंस स्थित आवास पर देवनारायण नगर में बनाए जा रहे गोबर आधारित प्लांट से राेज बनने वाली बायोगैस सीबीजी के विक्रय का अनुबंध गेल इंडिया एवं राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड के अधिकारी करेंगे।