विकास कार्यों की खामियां शीघ्र दुरुस्त की जाएं: कोटा व्यापार महासंघ

0
200

कोटा। कोटा व्यापार महासंघ ने नगर विकास न्यास के सचिव राजेश जोशी से शहर के विकास कार्यों की खामियों को तुरंत दुरुस्त करने की मांग की है। महासंघ का प्रतिनिधिमंडल इस मामले में शुक्रवार को न्यास सचिव से मिला था।

कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन, महासचिव अशोक माहेश्वरी, व्यापार संघ फर्नीचर मार्केट शॉपिंग सेंटर के अध्यक्ष मोहम्मद इलियास अंसारी और सचिव विजय गोयल ने शॉपिंग सेंटर में दुकानों के बाहर सड़क खोदने एवं वल्लभनगर चौराहे पर कट बंद करने को लेकर न्यास सचिव राजेश जोशी के सामने अपना विरोध दर्ज करवाया और इस कट को शीघ्र वापस खोलने की की मांग की।

कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष जैन एवं महासचिव माहेश्वरी ने न्यास सचिव को बताया कि बल्लभ नगर चौराहे पर एक ही तरफ से कट खोल रखा है। एक कट खोलने की वजह से आए दिन जाम रहता है। दोनों और से वाहन आने पर एक्सीडेंट होने की संभावना रहती है। एक तरफ से पक्का डिवाइडर बना दिया है। यदि दोनों साइड के कट खुल जाते हैं तो बल्लभ नगर सर्किल पर आसानी से वाहन आ जा सकेंगे।

जैन एवं माहेश्वरी ने बताया कि इसी तरह शॉपिंग सेंटर में दुकानों के आगे फूटपाथ एवं सड़कें को खोदी जा रही हैं, जिससे ग्राहकों एवं व्यापारियों को आने जाने में बहुत परेशानी हो रही है। महासचिव माहेश्वरी ने बताया कि कोटा में विकास के अच्छे कार्य चल रहे हैं, लेकिन कई कार्यों में खामियां हैं। उनमें सुधार की आवश्यकता है।

उन्होंने मुख्य मार्गों एवं बाजार में चल रहे विकास कार्यों को तुरंत पूरे किए जाने की बात कही। कोटा व्यापार महासंघ की मांग पर दीपावली से पूर्व कोटडी मार्ग को त्वरित गति से पूरा करने पर न्यास सचिव का आभार व्यक्त किया।

शॉपिंग सेंटर में सीसी रोड बनेगा: इस पर नगर विकास न्यास के सचिव राजेश जोशी ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि बल्लभ नगर चौराहे के कट को खुला ही रखा जाएगा एवं शॉपिंग सेंटर में जो रोड खोदा जा रहा है, वहां पर सीसी रोड बनाया जाएगा ।