सेंसेक्स शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों के मार्केट कैप 90,318 करोड़ रुपये बढ़ा

0
219

नयी दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 90,318.74 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे अधिक लाभ में रही।

बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 652.7 अंक या 1.10 प्रतिशत चढ़ गया। सोमवार को दिवाली के अवसर पर बाजार में एक घंटे का विशेष मुहूर्त कारोबार आयोजित किया गया। बुधवार को दिवाली बलिप्रतिपदा पर बाजार बंद रहे थे।

समीक्षाधीन सप्ताह में हिंदुस्तान यूनिलीवर को छोड़कर शीर्ष 10 में अन्य सभी कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में बढ़ोतरी हुई। इनमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) शामिल हैं।

बीते सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 36,566.82 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 17,08,932.42 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 11,195.61 करोड़ रुपये बढ़कर 8,12,378.52 करोड़ रुपये रहा।

भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 10,792.67 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,54,404.76 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। एसबीआई की बाजार हैसियत 8,879.98 करोड़ रुपये बढ़कर 5,09,372.21 करोड़ रुपये रही।

टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 8,617.06 करोड़ रुपये बढ़कर 11,57,339.65 करोड़ रुपये रहा। एचडीएफसी की बाजार हैसियत 8,214.27 करोड़ रुपये बढ़कर 4,36,240.27 करोड़ रुपये रही। इन्फोसिस का मूल्यांकन 5,259.92 करोड़ रुपये बढ़कर 6,36,476.13 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

आईसीआईसीआई बैंक को सप्ताह के दौरान 568.37 करोड़ रुपये का फायदा हुआ और उसका बाजार पूंजीकरण 6,32,832.76 करोड़ रुपये रहा। आईटीसी का मूल्यांकन 224.04 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 4,28,677.66 करोड़ रुपये रहा। इस रुख के उलट हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 30,509.44 करोड़ रुपये घटकर 5,93,318.79 करोड़ रुपये रह गया।

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, भारती एयरटेल, एचडीएफसी और आईटीसी का स्थान रहा।