सेंसेक्स 213 अंक की बढ़त के साथ 59,757 पर बंद, निफ़्टी 17,700 के पार

0
175

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में वायदा कारोबार के एक्सपायरी के दिन गुरुवार को ऊपरी स्तर से दबाव देखने को मिला। हालांकि बाजार संभले और कारोबार बंद होते समय सेंसेक्स और निफ्टी बेंचमार्क हरे निशान पर बंद होने में सफल रहे।

सेंसेक्स 212.88 अंकों की बढ़त के साथ 59,756.84 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 80.60 अंकों की बढ़त के साथ 17,736.95 अंकों पर बंद होने में सफल रहा।

इससे पहले बाजार में हरे निशान पर ओपनिंग के बाद दिनभर लगभग सपाट ढंग से कारोबार होता दिखा। बाजार में ग्लैंड फार्मा के शेयरों में लिस्टिंग के बाद अब तक की सबसे खराब गिरावट दिखी है। वहीं, एनएमडीसी के शेयरों में 15 प्रतिशत की तेजी आई है।