मोटोरोला का नया फोन दमदार प्रोसेसर और 50MP के कैमरे के साथ होगा लॉन्च

0
193

नई दिल्ली। मोटोरोला (Motorola) कंपनी अपने स्मार्टफोन्स की रेंज बढ़ाने वाली है। इसके लिए कंपनी जल्द ही मार्केट में नए हैंडसेट Moto X40 प्रीमियम कैटिगरी के स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी।

कंपनी इसे साल के आखिर तक लॉन्च कर सकती है। फोन की एंट्री सबसे पहले चीन में होगी। इसके बाद यह भारत समेत दूसरे मार्केट्स में भी एंट्री करेगा। माना जा रहा ह कि इस फोन की एंट्री नवंबर में हो सकती है। मोटो X40 कंपनी की नई सीरीज का पहला फ्लैगशिप फोन होगा। ग्लोबल मार्केट में इसकी एंट्री Motorola Moto Edge 40 Pro के नाम से हो सकती है।

फीचर और स्पेसिफिकेशन: फोन को कुछ दिन पहले सर्टिफिकेशन प्लैटफॉर्म 3C पर देखा गया था। इस लिस्टिंग के अनुसार फोन का मॉडल नंबर XT2301-5 है। इसमें कंपनी 68 वॉट की फास्ट चार्जिंग भी ऑफर करने वाली है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे ऑफर कर सकती है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल हो सकता है।

फोन के सेल्फी कैमरा के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लीक रिपोर्ट्स के की मानें तो मोटो X40 स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के साथ आने वाला सबसे सस्ता फोन हो सकता है। इसकी कीमत 42,999 रुपये के आसपास रहने की संभावना है। फोन भारत में अगले साल की शुरुआत में एंट्री कर सकता है।