दिल्ली सर्राफा/ सोना 196 और चांदी 724 रुपये सस्ती, जानिए आज के भाव

0
193

नयी दिल्ली। वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 196 रुपये टूटकर 50,702 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,898 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

इसी प्रकार, कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत मामूली गिरावट के साथ 1,643.2 डॉलर प्रति औंस रह गया जो सोमवार को 1,649.3 था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘जोखिम लेने की धारणा कमजोर होने के बाद कॉमेक्स में सोने की कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक बाजारों से संकेत लेते हुए सोने की घरेलू कीमतों में गिरावट आई।’’

राष्ट्रीय राजधानी में चांदी की कीमत भी 724 रुपये टूटकर 57,501 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 58,225 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी। मंगलवार को कॉमेक्स में चांदी की हाजिर कीमत 18.96 डॉलर प्रति औंस रही जो सोमवार को 19.21 डॉलर प्रति औंस थी।

उन्होंने कहा, ‘‘कॉमेक्स में सोने को 1,615 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर समर्थन है तथा 1,690 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर प्रतिरोध है। सर्राफा बाजार के लिए निकट अवधि में मंदी का रुख रहने की संभावना है।’’