दिल्ली सर्राफा/ सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट, जानिए आज के भाव

0
185

नयी दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में आई नरमी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 40 रुपये गिरकर 50,833 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,873 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

चांदी की कीमत में भी 594 रुपये की बड़ी गिरावट दर्ज की गई और यह 56,255 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 56,849 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नरमी के साथ 1,655.75 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह चांदी भी गिरावट के साथ 18.55 डॉलर प्रति औंस रह गयी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘मार्च महीने में रहे इस वर्ष के उच्चतम स्तर के मुकाबले सोने की कीमत करीब 20 प्रतिशत कम है। इससे पहले कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत 1,655.75 डॉलर प्रति औंस थी।’’