मुंबई। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार दमदार तेजी के साथ खुले। इस दौरान सेंसेक्स 1051 अंक तक उछल कर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, निफ्टी ने एक बार फिर 17,300 के लेवल को पार कर लिया है।
शुक्रवार को बाजार में शुरुआती कारोबारी सेशन में इंफोसिस के शेयरों में चार प्रतिशत तक की तेजी दिख रही है जबकि आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी तीन प्रतिशत तक मजबूत हुए हैं। बाजार ओपन होते समय सेंसेक्स बेंचमार्क के सभी 30 शेयर हरे निशान में कारोबार करते दिखे। बाजार के सभी इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी के आईटी, सरकारी बैंक, फिन सर्विस, निजी बैंक, ऑटो में देखी जा रही है।
टॉप गेनर्स और लूजर्स: निफ्टी पैक में एचसीएल टेक, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एलएंडटी, यूपीएल, एचडीएफसी बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक, एसबीआइ, कोटक महिंद्रा, एचडीएफसी, एचयूएल और टाटा स्टील बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी में आज किसी में शेयर में गिरावट नहीं है। सेंसेक्स पैक में एचसीएल टेक, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी, आइसीआइसीआइ बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक समेत सभी शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।