Asus ROG Phone 6D और 6D Ultimate फोन 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च

0
283

नई दिल्ली। आसुस (Asus) कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज- ROG Phone 6D Series को सोमवार को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में दो फोन शामिल हैं। इनका नाम ROG Phone 6D और ROG Phone 6D Ultimate है।

6D सीरीज के फोन में कंपनी 165Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले ऑफर कर रही है। इसके अलावा इनमें 16जीबी रैम और 50 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है। इस सीरीज की शुरुआती कीमत £1,199 (करीब 95,500 रुपये) है।

स्पेसिफिकेशन्स
दोनों फोन में 10-बिट कलर के साथ 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले HDR10+ और 165Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। दोनों स्मार्टफोन्स में 16जीबी तक की रैम मिलती। इनमें केवल स्टोरेज ऑप्शन का फर्क है।

स्टोरेज: 6D मॉडल 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। वहीं, 6D अल्टीमेट में कंपनी 512जीबी तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज ऑफर कर रही है। प्रोसेसर के तौर पर इनमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000+ चिपसेट लगा है।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए इनमें एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए इनमें कंपनी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है।

बैटरी: हैंडसेट्स में 6000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हेवी गेमिंग के दौरान फोन ज्यादा हीट न हो इसके लिए इनमें ऐरोऐक्टिव पोर्टल भी दिया गया है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इन फोन में ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ट ROG UI और Zen UI ऑफर किया जा रहा है। कनेक्टिविटी : दोनों डिवाइस में आपको ड्यूल सिम, 5G, वाई-फाई 6E, 5G, GNSS, एनएफसी और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।