Moto E22 और Moto E22i स्मार्टफोन बजट सेगमेंट में लॉन्च, जानें फीचर

0
235

नई दिल्ली। मोटोरोला (Motorola) कंपनी ने मार्केट में अपने दो नए स्मार्टफोन Moto E22 और Moto E22i को बजट सेगमेंट में लॉन्च कर दिया है। यूरोप में मोटो E22 की कीमत 139.9 यूरो (करीब 11,150 रुपये) है। वहीं, मोटो E22i 129.99 यूरो (करीब 10,300 रुपये) के प्राइस टैग के साथ आता है।

दोनों स्मार्टफोन को कंपनी जल्द भारत में भी लॉन्च कर सकती है। इनमें आपको 90Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ मीडियाटेक हीलियो प्रोसेसर और 4,020mAh की बैटरी जैसे फीचर मिलेंगे।

फीचर और स्पेसिफिकेशन
दोनों फोन में कंपनी 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। मोटो के ये स्मार्टफोन 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आते हैं। प्रोसेसर के तौर पर इनमें कंपनी मीडियाटेक हीलियो G37 चिपसेट ऑफर कर रही है।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए दोनों फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दे रही है। इसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी AI कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी के लिए इनमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी: मोटोरोला के ये दोनों स्मार्टफोन 4020mAh की बैटरी के साथ आते हैं। यह बैटरी 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ओएस: मोटो E22 ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड MyUX पर काम करता है। वहीं, मोटो E22i में कंपनी ऐंड्रॉयड 12 गो एडिशन दे रही है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर वाले ये फोन वॉटर रिपेलेंट डिजाइन के साथ आते हैं।

स्टीरियो स्पीकर: साथ ही इनमें दमदार साउंड के लिए डॉल्बी ऐटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर सेटअप दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इनमें ड्यूल सिम, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5 और जीपीएस जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।