ब्लूटूथ सिस्टम से लैस Apache RTR 160 और 180 बाइक भारत में लॉन्च, जानें कीमत

0
1419

नई दिल्ली। TVS Apache Bikes: TVS मोटर कंपनी ने अपाचे बाइक (Apache Bike) के दो नए मॉडल्स को आज लॉन्च कर दिया है। इनमें Apache RTR 160 और Apache RTR 180 मॉडल्स शामिल हैं। ये बाइक्स 2V रेंज में लाई गई हैं और पुराने मॉडल्स के मुकाबले बेहतर परफ़ॉर्मेंस देने में सक्षम होगी।

टीवीएस अपाचे की दोनों बाइक्स में पावर ट्यून को सुधारा गया है और इनके वजन को भी कम किया गया है। अपाचे आरटीआर 160 के कुल वजन को 2 किलोग्राम तक कम किया गया है, जबकि अपाचे आरटीआर 180 को 1 किलोग्राम तक कम किया गया है।

दोनों मॉडल्स की कीमत: कीमत पर नजर डालें तो अपाचे 160 2V ड्रम वेरिएंट की कीमत 1.18 लाख रुपये है। वहीं, डिस्क की कीमत 1.22 लाख रुपये है और सबसे महंगा वेरिएंट ब्लूटूथ सिस्टम वाला 1.31 लाख रुपये है। जबकि इसका अपाचे 180 2V मॉडल 1.31 लाख रुपये में आता है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम पर हैं।

Apache RTR 160 और 180 का पावरट्रेन: नई Apache RTR बाइक्स में दिए गए पावरट्रेन की बात करें तो RTR 160 मॉडल में 160cc वाला सिंगल-सिलेंडर टू-वॉल्व एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 8400rpm पर 15bhp की पावर और 7000rpm पर 13.9Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, इस मोटर को फाइव-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

दूसरी तरफ, Apache RTR 180 मॉडल को 180cc के सिंगल-सिलेंडर टू-वाल्व एयर-कूल्ड इजन के साथ लाया गया है। यह इंजन 8500rpm पर 17bhp की पावर और 7000rpm पर 15.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इस मोटर को भी फाइव-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

नई TVS Apache RTR के फीचर्स: TVS अपाचे RTR 160 तीन वेरिएंट- ड्रम, डिस्क और ब्लूटूथ वेरिएंट में उपलब्ध है। फीचर्स के लिए इन बाइक्स में 28 फीचर जोड़ने का दावा किया गया है। इनमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, रेस टेलीमेट्री, कॉल/एसएमएस नोटिफिकेशन, गियर पोजीशन इंडिकेटर, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, लैप टाइमर, एडजस्टेबल ब्राइटनेस और क्रैश अलर्ट सिस्ट जैसे बहुत से फीचर्स को शामिल किया गया है। कलर ओपतीं के रूप में RTR 160 को पांच रंगों में लाया गया है, जिनमें नीला, लाल, काला, ग्रे और सफेद विकल्प है, जबकि RTR 180 में केवल दो रंग हैं – काला और नीला में चुनने का विकल्प मिलता है।