सेंसेक्स 211 अंक फिसल कर 58 हजार से नीचे और निफ्टी 17,263 पर

0
152

मुंबई। ग्लोबल मार्केट में सुस्ती के बाद भारतीय बाजार भी सपाट ढंग से खुले। बुधवार को फ़िलहाल मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 211.63 अंक फिसल कर 57,924.73 अंकों पर और निफ्टी 81.70 अंक गिरकर 17263. 75 पर कारोबार कर रहा है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार से बुधवार को मिले-जुले संकेत मिले। चीन और अमेरिका के तनाव के बीच अमेरिकी बाजारों में हल्की कमजोरी देखने को मिली। डाओ जोंस 400 अंक नीचे लुढ़ककर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। नैस्डक में भी हल्की गिरावट देखने को मिली। एशियाई बााजरों में एसजीएक्स निफ्टी 35 अंकों की बढ़त के साथ 17350 के ऊपर कारोबार कर रहा है।

बुधवार को बाजार के शुरुआती कारोबार में मेटल सेक्टर के शेयरों में मजबूती दिख रही है। निफ्टी 50 के शेयरों में आयशर मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील और सिप्ला कंपनियों के शेयर में मजबूती दिख रही है, वहीं एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में भारती एयरटेल, टाटा, रिलायंस और टाटा स्टील में मजबूती दिख रही है।