नई दिल्ली। वीवो (Vivo) कंपनी अपनी Y सीरीज के नए स्मार्टफोन Vivo Y35 4G को 11 अगस्त को लॉन्च करने की तैयारी में है। फोन को सबसे पहले कंपनी मलेशिया में लॉन्च करेगी । इसके बाद यह भारत समेत दूसरे मार्केट्स में भी एंट्री करेगा। फोन वीवो मलेशिया की वेबसाइट पर लिस्ट हो गया है। लिस्टिंग में इस अपकमिंग स्मार्टफोन के फीचर्स की भी जानकारी दी गई है।
फोन में कंपनी 16जीबी तक की रैम (8जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ) देने वाली है। इसके अलावा इसमें 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग और 50 मेगापिक्सल का कैमरा भी मिलेगा। टिपस्टर पारस गुगलानी के अनुसार यह फोन मलेशिया में RM 1,099 (करीब 19,300 रुपये) के प्राइस टैग के साथ आ सकता है।
फीचर: फोन में कंपनी 1080×2408 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.58 इंच का फुल एचडी+ LCD डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। यह फोन 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। वर्चुअल रैम सपोर्ट की मदद से फोन की रैम जरूरत पड़ने पर 16जीबी की हो जाएगी।
प्रोसेसर: इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट देखने को मिलेगा।
कैमरा: कंपनी इस 4G फोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे देने वाली है। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर शामिल हैं। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
बैटरी: वीवो का यह फोन 5000mAh की बैटरी से लैस है। फोन में दी गई यह बैटरी 44 वॉट फ्लैश चार्ज के साथ आती है।
ओएस: फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Funtouch OS 12 पर काम करेगा।