मुंबई। भारतीय शेयर बाजार बुधवार को करीब 2 महीने के हाई लेवल पर पहुंच कर बंद हुआ। मुंबई शेयर मार्केट का सेंसेक्स 1,041.47 अंक या 1.87% बढ़कर 56,857.79 पर और निफ्टी 287.80 अंक या 1.73% ऊपर 16,929.60 पर बंद हुआ।
बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक और SBI लाइफ इंश्योरेंस निफ्टी पर बढ़त वाले शेयर रहे, जबकि श्री सीमेंट्स, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, सिप्ला और बजाज ऑटो में गिरावट रही।वहीं बैंक, आईटी, मेटल, पावर, रियल्टी सेक्टर 1-2% ऊपर बंद हुए। बीएसई मिडकैप इंडेक्स करीब 1% और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6% चढ़ा।
अमेरिकी बाजारों में शानदार रैली: बुधवार को अमेरिकी बाजारों में शानदार रैली देखने को मिली है। US फेड ने महंगाई को कंट्रोल करने के लिए लगातार दूसरी बार ब्याज दरों में 0.75% का इजाफा किया है। हालांकि, यह भी संकेत दिया है कि आगे दरों में बढ़ोतरी की गति कम रहेगी। इससे बाजार के सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं।
बुधवार को डाउ जोन्स में 436 अंकों या 1.4% तेजी रही और यह 32,197.59 के स्तर पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स में 2.62% तेजी रही और यह 4,023.61 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि नैस्डैक में 4.06% तेजी रही और यह 12,032.42 के स्तर पर बंद हुआ।